Ollie Pope (Photo Source: X/Twitter)
Ollie Pope: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत दर्ज की। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्नम में खेला जाएगा। इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी। जो इंग्लैंड की जीत का बड़ा कारण है।
ओली पोप (Ollie Pope) ने 196 रन की पारी खेली थी। बेशक वो दोहरे शतक से जरूर चूके थे, लेकिन टीम के लिए अपना काम बखूबी करके दिखाया था। दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ओली पोप (Ollie Pope) ने आईसीसी टेस्ट रैकिंग में बड़ी छलांग लगा ली है।
टेस्ट रैकिंग में इस पायदान पर पहुंंचे Ollie Pope
इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान ओली पोप (Ollie Pope) भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी के बाद आईसीसी टेस्ट रैकिंग में 20वें स्थान से 15वें स्थान पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 864 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं।
जो रूट (832) दूसरे, स्टीव स्मिथ (818) तीसरे, डेरिल मिचेल (786) चौथे और बाबर आजम (768) पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं। आईसीसी मेन्स टेस्ट बल्लेबाजों की रैकिंग में टॉप-10 में भारत से सिर्फ विराट कोहली शामिल है। विराट कोहली (767) रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर है।
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग में नंबर-1 स्थान पर है रविचंद्रन अश्विन
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच अश्विन ने 6 विकेट लिए थे। रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग में (853) रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर है। कगिसो रबाडा (851) दूसरे, पैट कमिंस (828) तीसरे, जसप्रीत बुमराह (825) चौथे और जोश हेजलवुड (818) पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है।
रवींद्र जडेजा (754) रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर हैं। साथ ही ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, प्रभात जयसूर्या और नाथन लियोन टॉप-10 में शामिल है।
इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने मैच में पकड़ मजबूत बना कर रखी थी। लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया बुरी तरह पिट गई। इंग्लैंड पहली पारी में 246 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाए थे। ओली पोप के (196) रन की पारी के चलते इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बोर्ड पर लगाए। टीम इंडिया को 231 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 202 रनों पर ऑलआउट हो गई। डेब्यूडेंट टॉम हार्टले ने सर्वाधिक 7 विकेट दूसरी पारी में लिए थे।