Skip to main content

ताजा खबर

Ollie Pope ने ICC Test Rankings में लगाई लंबी छलांग, रोहित शर्मा से बस कुछ कदम ही है पीछे

Ollie Pope ने ICC Test Rankings में लगाई लंबी छलांग रोहित शर्मा से बस कुछ कदम ही है पीछे

Ollie Pope (Photo Source: X/Twitter)

Ollie Pope: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत दर्ज की। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्नम में खेला जाएगा। इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी। जो इंग्लैंड की जीत का बड़ा कारण है।

ओली पोप (Ollie Pope) ने 196 रन की पारी खेली थी। बेशक वो दोहरे शतक से जरूर चूके थे, लेकिन टीम के लिए अपना काम बखूबी करके दिखाया था। दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ओली पोप (Ollie Pope) ने आईसीसी टेस्ट रैकिंग में बड़ी छलांग लगा ली है।

टेस्ट रैकिंग में इस पायदान पर पहुंंचे Ollie Pope

इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान ओली पोप (Ollie Pope) भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी के बाद आईसीसी टेस्ट रैकिंग में 20वें स्थान से 15वें स्थान पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 864 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं।

जो रूट (832) दूसरे, स्टीव स्मिथ (818) तीसरे, डेरिल मिचेल (786) चौथे और बाबर आजम (768) पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं। आईसीसी मेन्स टेस्ट बल्लेबाजों की रैकिंग में टॉप-10 में भारत से सिर्फ विराट कोहली शामिल है। विराट कोहली (767) रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर है।

आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग में नंबर-1 स्थान पर है रविचंद्रन अश्विन

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच अश्विन ने 6 विकेट लिए थे। रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग में (853) रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर है। कगिसो रबाडा (851) दूसरे, पैट कमिंस (828) तीसरे, जसप्रीत बुमराह (825) चौथे और जोश हेजलवुड (818) पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है।

रवींद्र जडेजा (754) रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर हैं। साथ ही ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, प्रभात जयसूर्या और नाथन लियोन टॉप-10 में शामिल है।

इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने मैच में पकड़ मजबूत बना कर रखी थी। लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया बुरी तरह पिट गई। इंग्लैंड पहली पारी में 246 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाए थे। ओली पोप के (196) रन की पारी के चलते इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बोर्ड पर लगाए। टीम इंडिया को 231 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 202 रनों पर ऑलआउट हो गई। डेब्यूडेंट टॉम हार्टले ने सर्वाधिक 7 विकेट दूसरी पारी में लिए थे।

আরো ताजा खबर

कुलदीप यादव का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध, इंग्लैंड सीरीज में भी शामिल होने पर मंडराया खतरा

Kuldeep Yadav (Image Credit- Twitter X)चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर ये साफ हो गया है कि टूर्नामेंट अब हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा और भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले...

यशस्वी जायसवाल आखिर क्यों दिखा रहे इतनी जल्दबाजी, चेतेश्वर पुजारा ने एप्रोच को लेकर किया फुल एनालिसिस

Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X)बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा है। मेन इन ब्लू के लिए एक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, जो 2024 में जबरदस्त लय...

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25: महाराष्ट्र की जीत में चमके रुतुराज गायकवाड़, ठोका तूफानी शतक

Ruturaj Gaikwad (Image Credit- Twitter X)महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में सर्विसेज के खिलाफ 74 गेंदों में नाबाद 148 रनों की शानदार पारी खेली है। उनके...

मैं विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को SA20 में खेलते देखना पसंद करूंगा: एलन डोनाल्ड

(Image Credit- Twitter X)साल 2023 में अपनी शुरुआत से ही SA20 बहुत सारे क्रिकेट फैंस को आकर्षित करने में सफल रही है। तो वहीं इस टूर्नामेंट की सभी 6 टीमों...