BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ODI World Cup 2023 Match 29, IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड वर्ल्ड कप मैच में बन सकते हैं ये खास रिकाॅर्ड 

#image_title

Team India (Image Credit- Twitter X)

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 2023 का 29वां मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। तो वहीं इस मैच में जहां एक तरफ टीम इंडिया होगी, जो अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही है। तो दूसरी ओर इंग्लैंड होगी जो इस समय 5 मैचों में सिर्फ 1 में ही जीत हासिल कर पाई है।

5 मैच बाद इंग्लैंड इस समय 2 अंक लिए पाॅइंट टेबल में आठवें स्थान पर मौजूद है, तो इतने ही मैचों के बाद भारत 10 अंक लिए दूसरे स्थान पर मौजूद है। साथ ही भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मैच में कुछ ऐसे खास व बड़े रिकाॅर्ड्स हैं जो बन सकते हैं। तो आइए इन रिकाॅर्ड्स के बारे में जानते हैं-

भारत बनाम इंग्लैंड वर्ल्ड कप मैच में बनने वाले कुछ खास रिकाॅर्ड

1. रोहित शर्मा (17953) को इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 47 रनों की जरूरत है।

2. रोहित शर्मा (99) का यह बतौर कप्तान तीनों फाॅर्मेट में 100वां मैच होगा।

3. केएल राहुल (2468) को वनडे क्रिकेट में 2500 रन पूरे करने के लिए 32 रनों की जरूरत है।

4. विराट कोहली (3970) को इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फाॅर्मेट में 4 हजार रन बनाने के लिए सिर्फ 30 रनों की जरूरत है।

5. विराट कोहली (148) को वनडे क्रिकेट में 150 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ 2 छक्कों की जरूरत है।

6. श्रेयस अय्यर (1931) को वनडे क्रिकेट में 2 हजार रन पूरे करने के लिए सिर्फ 69 रनों की जरूरत है।

7. रविंद्र जडेजा (5936) को इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे करने के लिए 64 रनों की जरूरत है।

8. कुलदीप यादव (246) को इंटरनेशनल क्रिकेट में 250 लेने के लिए सिर्फ 4 विकेट की जरूरत है।

9. ईशान किशन (933) को वनडे क्रिकेट में 1 हजार रन पूरे करने के लिए 67 रनों की जरूरत है।

10. जो रूट (49) को वनडे में 50 छक्के पूरे करने के लिए 1 और छक्के की जरूरत है।

11. जोस बटलर (4918) को वनडे में 5000 रन पूरे करने के लिए 82 रनों की जरूरत है।

12. बेन स्टोक्स (9909) को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने के लिए 91 रनों की जरूरत है।

13. जोस बटलर (48) को इंटरनेशनल लेवल पर 50 स्टंपिंग पूरी करने के लिए 2 और स्टंपिंग की जरूरत है।

14. बेन स्टोक्स (98) को वनडे में 100 छक्के पूरे करने के लिए 2 और छक्कों की जरूरत है।

15. बेन स्टोक्स (297) को इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने के लिए 3 और विकेट की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: ‘एक विकेट की हार विनाशकारी है’ साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की हार पर बोले Shahid Afridi

Exit mobile version