BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ODI World Cup 2023, ENG vs SL: डिफेंडिंग चैंपियन पर भारी पड़े श्रीलंकाई शेर, इंग्लैंड की 8 विकेट से शर्मनाक हार

#image_title

ENG vs SL (Photo Source: X/Twitter)

ENG vs SL: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला गया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो टीम पर ही भारी पड़ गया। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवरों में 156 रनों पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंकाई टीम ने 25.4 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर 8 विकेट से जीत दर्ज की।

ENG vs SL: 85 के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम लौटी थी पवेलियन

श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को पहला झटका एंजेलो मैथ्यूज ने दिया। जब डेविड मलान (28 रन) पर विकेट गंवा बैठे। इंग्लैंड ने 45 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। लेकिन विकेटों का गिरने का सिलसिला जो शुरू हुआ, तो रूकने का नाम ही नहीं लिया। 10वें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज के शानदार थ्रो के चलते जो रूट मात्र 3 रन पर रन आउट हो गए।

जॉनी बेयरस्टो (30 रन) पर कसुन रजिथा के आगे विकेट गंवा बैठे। टॉप ऑर्डर के बिखरने के बाद मिडिल ऑर्डर से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन मिडिल ऑर्डर का भी यही हाल रहा। जोस बटलर (8 रन), लियम लिविंगस्टोन (1 रन) पर विकेट गंवा बैठे। मात्र 85 रन के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

बेन स्टोक्स ने खेली 43 रनों की पारी

ENG vs SL: मोईन अली और क्रिस वोक्स भी बल्लेबाजी की क्षमता रखते है, लेकिन दोनों बल्लेबाज भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। मोईन अली (15 रन) और क्रिस वोक्स (0) पर विकेट गंवा बैठे। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 73 गेंदों में 43 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। श्रीलंकाई गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो लाहिरू कुमारा ने 7 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। वहीं कसुन रजिथा और एंजेलो मैथ्यूज के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे।

पथुम निसांका और समरविक्रमा के बीच हुए मैच विनिंग पॉर्टनरशिप

ENG vs SL: लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को भी झटके जल्दी लगे थे। कुसल परेरा दूसरे ओवर में (4 रन) और कप्तान कुसल मेंडिस 6वें ओवर में (11 रन) पर डेविड विली के हाथों आउट हो गए थे। लेकिन फिर पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने चार्ज संभाला। पथुम निशांका ने 83 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रनों की नाबाद पारी खेली, और सदीरा समरविक्रमा ने 53 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच 137 रनों की मैच विनिंग पॉर्टनरशिप हुई।

यहां देखें श्रीलंका के जीत के बाद फैंस के रिएक्शन-

England at Bottom in Points Table of World Cup 2023.#ENGvsSL#SLvENG #IPL2024 #CWC2023 #ICCCricketWorldCuppic.twitter.com/hKyRoGtfiC

— Kohlified 🗿 (@ShreeGZunjarrao) October 26, 2023

#ENGvSL
Sri Lanka win against England by 8 wickets after chasing down 157 runs.

The defending champions, England, only have just one win so far in this World Cup.#SriLanka #ENGvsSL #SLvENG #ENGvSL #England #CricketWorldCup #WorldCup2023 #CWC2023 #ICCCricketWorldCup23 #CWC23… pic.twitter.com/Ki95Xch91j

— suman 18K #ERCP_नेशनल_प्रोजेक्ट_बनाओ (@suman_pakad) October 26, 2023

Thumping Victory @OfficialSLC
Congratulations @KusalMendis13
And Team

Arrogant England Team @englandcricket out of the #CWC2023 @cricketworldcup #ENGvsSL #SLvENG

England won on the boundary count back rule 🤣😂
And in #WorldCup2023 England is struggling to hit boundaries 😂

— Yash Jadhao (@Yashu_YJ) October 26, 2023

भारत में मैच हारकर इंग्लैंड वर्ल्डकप से बाहर होके बताना चाह रही है की हम भारत 1947 में ही छोड़ चुके है😂😂#ENGvsSL #CWC2023INDIA#CWC2023 #CWC #ECB

— shashikant kumar (@Kundankrishna62) October 26, 2023

Goodbye England 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 see you next time in World Cup instead of winning moral victories try winning real matches 😂😂#SLvENG #ENGvSL #ENGvsSL #SLvsENG #CWC23 #CWC2023

— Cherrykie (@CherrykieMore) October 26, 2023

England have been absolutely woeful at this World Cup. Shades of 2015, absolutely gutless with a weird mix of arrogance and ineptitude thrown in for good measure #ENGvsSL

— Patrick Hollis (@PaddyHollis123) October 26, 2023

It’s just astonishing that England can have so many players out of form at the same time. I can’t remember a team as good as this, in any sport, performing so far under their potential in a World Cup 🤔 #ENGvsSL #CWC2023

— Matt Kabir Floyd (@mattkfloyd) October 26, 2023

Exit mobile version