BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ODI World Cup 2023, AUS vs NED, Match-24: ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स

ODI World Cup 2023, AUS vs NED, Match-24: ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स

#image_title

AUS vs NED (Photo Source: X/Twitter)

AUS vs NED: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) और नीदरलैंड्स (Netherlands) के बीच 25 अक्टूबर को अरूण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 मैच में 2 जीत, (-0.193) नेट रन रेट और 4 अंक के सााथ चौथे पायदान पर है। वहीं नीदरलैंड्स 4 मैच में एक जीत (-0.790) नेट रन रेट और 2 अंकों के साथ 8वें पायदान पर है।

नीदरलैंड्स की टीम को पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। नीदरलैंड्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 262 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। लोगान वैन बीक ने (59 रन) और साइब्रांड एंगेलब्रेचेट ने सर्वाधिक (70 रन) की पारी टीम के लिए खेली थी। श्रीलंका ने 10 गेंदें शेष रहते हुए ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था।

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन बोर्ड पर लगाए थे। मिचेल मार्श ने (121 रन) और डेविड वॉर्नर ने (163 रन) की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली थी। पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करते हुए 45.3 ओवरों में 305 रनों पर ऑलाउट हो गई। एडम जाम्पा ने 10 ओवर में 53 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किया था।


AUS vs NED: आइए ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच होने वाले मुकाबले से पहले कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े और माइलस्टोन पर एक नजर डालते हैं-

हेड टू हेड- ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स (AUS vs NED) वनडे फॉर्मेट में अब तक दो बार वर्ल्ड कप (2003 और 2007) में आपस में टकराई है। दोनों ही मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है।

स्टीव स्मिथ (49) वनडे फॉर्मेट में 50 छक्के पूरा करने से मात्र एक छक्का दूर है।
मार्कस स्टोइनिश (47) वनडे क्रिकेट में 50 छक्के पूरा करने से मात्र 3 छक्के दूर है।
स्टीव स्मिथ (906) वनडे वर्ल्ड कप में 1000 रनों का आंकड़ा पूरा करने से 94 रन दूर है।
बास डी लीडे (858) वनडे फॉर्मेट में 1000 रन पूरा करने से 142 रन दूर है।
विक्रमजीत सिंह (954) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रनों का आंकड़ा पूरा करने से 46 रन दूर है।

Exit mobile version