Skip to main content

ताजा खबर

ODI World Cup 2023: श्रीलंका क्रिकेट टीम का SWOT Analysis

ODI World Cup 2023: श्रीलंका क्रिकेट टीम का SWOT Analysis

Srilanka Team (Pic Source-Twitter)

श्रीलंका क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना अभियान 7 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू करेगी। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम के सभी खिलाड़ी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे।

बता दें, श्रीलंका ने 1996 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। उस संस्करण में श्रीलंका टीम की कप्तानी अर्जुन रणतुंगा ने की थी। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि श्रीलंका टीम उस संस्करण की ट्रॉफी को अपने नाम करेगी लेकिन उन्होंने इस शानदार उपलब्धि को अपने नाम किया।

अब आगामी संस्करण में भी उन्हें दासुन शनाका की कप्तानी में वैसा ही प्रदर्शन करना होगा। आज हम आपको बताते हैं श्रीलंका टीम का SWOT विश्लेषण।

ताकत

स्पिन डिपार्टमेंट में है कई बेहतरीन खिलाड़ी

श्रीलंका टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। सभी स्पिनर्स ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और भारतीय पिचों में भी वो अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

महीष तीक्षणा ने उपमहाद्वीप में 19 वनडे मुकाबले में 23 विकेट हासिल किए हैं। दुनिथ वेललालगे ने भी एशिया कप 2023 में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 6 वनडे मुकाबलों में 10 विकेट झटके थे। धनंजय डी सिल्वा भी अपनी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी वो टीम को महत्वपूर्ण सफलताएं दिला सकते हैं।

कमजोरी

वानिन्दु हसरंगा की कमी खलेगी

बता दें, श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी वानिन्दु हसरंगा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे क्योंकि इस समय वो चोटिल हैं। लंका प्रीमियर लीग 2023 में उन्हें यह चोट लगी थी और इसी वजह से ना तो वो फाइनल में खेल पाए थे और ना ही एशिया कप 2023 में।

तमाम लोगों को उम्मीद थी कि वानिन्दु हसरंगा वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लंका प्रीमियर लीग 2023 में वानिन्दु हसरंगा ने 10 मैच में 19 विकेट झटके थे और उन्होंने उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भी बनाए थे। वानिन्दु हसरंगा की कमी श्रीलंका टीम को जरूर खलेगी।

मौका

वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाना है और श्रीलंका को यहां की परिस्थितियों के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। श्रीलंका को यहां खेलने में कोई भी परेशानी नहीं होगी और वो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी ताकतवर टीम के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।

परेशानी

बता दें, 2015 के बाद आईसीसी टूर्नामेंट में श्रीलंका का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। 2014 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंका टीम किसी भी आईसीसी इवेंट के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं हो पाई है।

साथ ही टीम के कुछ अनुभवी खिलाड़ी इस समय चोटिल है और इसी वजह से वो वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेलेंगे और इस चीज की कमी श्रीलंका टीम को बहुत खलने वाली है। भले ही टीम के पास कई अच्छे युवा खिलाड़ी हैं लेकिन उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है।

আরো ताजा खबर

Jitesh Sharma ने किया बड़ा खुलासा, बताया विराट के साथ खेलने के लिए करेंगे स्पेशल अभ्यास

Virat And Jitesh Sharma (Image Credit- Instagram)टीम इंडिया से खेल चुके Jitesh Sharma को अब नई IPL टीम मिल गई है, जहां उनको RCB टीम ने अपने नाम किया है।...

SRH टीम ने दो खास वीडियो किए शेयर, जिसमें शमी और ईशान ने बताई अपने मन की बात

Shami And Ishan Kishan (Image Credit- Instagram)IPL मेगा ऑक्शन के पहले दिन SRH यानी की SunRisers Hyderabad टीम ने कई खिलाड़ियों को अपने नाम किया था, जिसमें टीम इंडिया के...

पर्थ में जसप्रीत बुमराह की टीम ने दर्ज की एतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से रौंदा

AUS vs IND (Photo Source: Getty Images)भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हरा दिया है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में...

WTC Points Table: पर्थ टेस्ट के बाद WTC अंकतालिका में टॉप पर पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया को हुआ तगड़ा नुकसान

Team India (Photo Source: Getty Images)WTC Points Table: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2024-25 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया एक बार फिर नंबर एक पर पहुंच चुकी है।...