Virat Kohli and Lance Klusner (Pic Source-Twitter)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर लांस क्लूजनर का मानना है कि आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे। बता दें, इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। विराट कोहली इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है।
बता दें, विराट कोहली ने एशिया कप के सुपर 4 स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर का 47वां शतक जड़ा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में खेली गई तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में भी उन्होंने भारत के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा। तमाम भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि विराट कोहली आगामी टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी करें और भारतीय टीम को फाइनल जीतने में अहम भूमिका निभाए।
लांस क्लूजनर के मुताबिक विराट कोहली काफी क्वालिटी बल्लेबाज है और अपने घर में वो काफी घातक साबित हो सकते हैं।
CricBlog के मुताबिक लांस क्लूजनर ने कहा कि, ‘विराट कोहली संन्यास लेंगे? बिल्कुल भी नहीं। वो क्वालिटी बल्लेबाज है। वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाना है और अपने घर की परिस्थिति में वो बेहतरीन बल्लेबाजी करने को देखेंगे। अगर भारत वर्ल्ड कप को जीत जाती है तो विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे।’
ऑस्ट्रेलिया टीम को लेकर भी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ने रखा अपना पक्ष
ऑस्ट्रेलिया टीम को लेकर लांस क्लूजनर ने कहा कि, ‘यह बात सबको पता है कि ऑस्ट्रेलिया के पास कोई भी क्वालिटी स्पिनर नहीं है लेकिन इसको हटाकर उन्हें अच्छे तेज गेंदबाजों को चुनना चाहिए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में हमने देखा था कि ऑस्ट्रेलिया टीम के पास ऐसे कई गेंदबाज हैं जो धीमे गेंदबाजी भी कर सकते हैं। यही चीज उन गेंदबाजों को वर्ल्ड कप में भी करनी होगी।
यह देखकर थोड़ी हैरानी हो रही है कि वेस्टइंडीज इस बार वर्ल्ड कप में नहीं है। जिंबॉब्वे में टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई थी और यह बहुत ही शर्म की बात है। उनके रहने से वर्ल्ड कप काफी अच्छा लगता है।’