ICC Cricket World Cup (Image Credit- Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। टीम ने लगातार 10 मैच जीतकर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों का हार का सामना करना पड़ा।
यह पहली बार था भारत की मेजबानी में पूरा वर्ल्ड कप खेल गया था। तो वहीं इस वर्ल्ड कप से भारत की विज्ञापन, एयरलाइंस और होटल कंपनी को काफी लाभ पहुंचा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल में ही सभी लोगों के बकाया बिल चुकाए हैं।
बीसीसीआई ने दी जानकारी
बता दें कि 25 लाख से अधिक के भुगतान की जानकारी को बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है। इन बकाया भुगतानों में बीसीसीआई ने सबसे बड़ा भुगतान स्पोर्ट्स मार्केटिंग कंपनी TCM (21st सेंचुरी मीडिया) को किया है। वर्ल्ड कप के दौरान मार्केटिंग का पूरा काम इसी फर्म ने किया था, जिसमें फाइनल मैच के दौरान मिड इनिंग सेरेमनी भी शामिल थी। इसके लिए इस फर्म को बीसीसीआई ने 38.60 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।
इसके अलावा अन्य बड़े भुगतानों में शामिल मीडिया इन्वेसमेंट ग्रुप एम को मीडिया मैनेजमेंट के लिए 23.47 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। तो वहीं एयरलाइंस विस्तारा को उसकी सेवाओं के लिए 8 करोड़, DNA Entertainment को 6.9 करोड़ और आकाशा एयर को 3 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।
इसके अलावा ट्रांसपोर्ट कंपनी KTC India Pvt Ltd को बीसीसीआई ने 2.9 करोड़, आईटीसी होटल को 2.5 करोड़ और स्पाइजेट को 2 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। साथ ही इन भुगतानों में नंवबर 2023 से पहले टूर्नामेंट के छोटे खर्चों की जानकारी शामिल नहीं है।
तो वहीं मौटे तौर पर एयरलाइंस को बीसीसीआई ने 16 करोड़ का भुगतान किया है जिसमें आकाशा, स्पाइसजेट और विस्तारा एयरलाइंस शामिल हैं। साथ ही बीसीसीआई ने होटलों को 10.4 करोड़ रुपए का भुगतान किया है, जिसमें खिलाड़ी वर्ल्ड कप के दौरान ठहरे थे। इन होटलों में रैडीसन ब्लू, आईटीसी, ताज और नरीमन पाॅइंट जैसे होटलों का नाम शामिल है।