Afghanistan Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 34वां मुकाबला अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 3 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी। बता दें, अफगानिस्तान ने अभी तक इस महत्वपूर्ण मुकाबले में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया है जबकि नीदरलैंड ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका को मात दी है।
अफगानिस्तान टीम इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में इस समय छठवें पायदान पर है। उन्होंने 6 मैच में तीन में जीत दर्ज की है जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं नीदरलैंड ने 6 मैच में दो में जीत दर्ज की है जबकि चार में उन्हें करारी शिकस्त मिली है।
नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के अलावा बांग्लादेश को भी हराया है। नीदरलैंड की ओर से टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। उन्होंने अभी तक छह मैच में 51 के औसत से 204 रन बनाए हैं।
अफ़ग़ानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड वनडे में
इन दोनों टीमों ने अभी तक आपस में 9 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से अफगानिस्तान ने 7 मैच जीते हैं जबकि दो नीदरलैंड ने।
इकाना स्टेडियम में वनडे के आंकड़े और रिकॉर्ड
इस वेन्यू में अभी तक आठ मैच खेले गए जिसमें तेज गेंदबाजों ने 28.81 के औसत से 65 विकेट अपने नाम किए है जबकि स्पिनर्स ने 34.18 के औसत से 49 विकेट हासिल किए हैं। पहले बल्लेबाजी का औसत स्कोर 217 रन है।
नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच में एक्स फैक्टर:
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स
नीदरलैंड की ओर से टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक छह मैच में 204 रन बनाए हैं।
अफगानिस्तान: रहमत शाह
रहमत शाह ने अफगानिस्तान के लिए अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में रहमत शाह ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जबर्दस्त बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।