India-Pakistan (Image Credit- Twitter)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच 14 अक्टूबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिमम में होने वाला है। फैंस इस मैच का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दूसरी ओर, इस हाईवोल्टेज मैच के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आज 25 सितंबर को मैच अधिकारियों की घोषणा कर दी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो रिचर्ड इलिंगवर्थ (Richard Illingworth) और मराइस एरासमस (Marais Erasmus) को ऑनफील्ड अंपायरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि इंग्लैंड के रिचर्ड कैटलबर्ग (Richard Kettleborough) को तीसरे अंपायर के तौर पर चुना गया है। इसके साथ ही एंडी पायक्राॅफ्ट (Andy Pycroft) मैच रेफरी की भूमिका में होंगे।
5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है वर्ल्ड कप
गौरतलब है कि इस बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। तो वहीं इस मार्की टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं भारत अपने पहले मैच में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना चेन्नई में करेगी।
हालांकि, इस दौरान भारत बनाम पाकिस्तान मैच आकर्षण का केंद्र रहने वाला है। खैर, देखने लायक बात होगी कि इस बार आगामी वर्ल्ड कप के दौरान होने वाले इस मैच में कौनसी टीम किस टीम पर भारी पड़ने वाली है।
साथ ही आपको बता दें कि वीजा में देरी के कारण अभी तक पाकिस्तान की टीम दुबई नहीं पहुंच पाई है, जहां से उसे भारत के लिए उड़ान भरनी है। गौरतलब है कि पाकिस्तान अपने पहले मैच में 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में मैच खेलती हुई नजर आएगी।
ये भी पढ़ें- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच में बने कुछ खास रिकाॅर्ड्स पर एक नजर