Virat Kohli and Mitchell Santner (Pic Source-Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया था। इस बार भारतीय टीम इस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी। भारत की बात की जाए तो उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
न्यूजीलैंड की बात की जाए तो उन्होंने भी कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दर्ज की और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट में न्यूजीलैंड हमेशा ही भारत के ऊपर हावी रहा है। हालांकि इस बार भारतीय टीम सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ना चाहेगी। आज हम आपको बताते हैं तीन ऐसी भिड़ंत के बारे में जो खिलाड़ियों के बीच पहले सेमीफाइनल में देखने को मिल सकती है।
1- केन विलियमसन बनाम मोहम्मद शमी
Kane Williamson and Mohammed Shami (Pic Source-Twitter)
न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन और भारतीय टीम के इन्फॉर्म गेंदबाज मोहम्मद शमी के बीच सेमीफाइनल में काफी अच्छी भिड़ंत देखने को मिल सकती है। वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी ने भाग नहीं लिया था लेकिन इस बार यह दोनों खिलाड़ी आमने-सामने होंगे।
केन विलियमसन ने इस वर्ल्ड कप में सिर्फ तीन ही मैच खेले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले उनके घुटने में चोट लग गई थी और फिर उनका अंगूठा भी टूट गया था। हालांकि, उन्होंने इन तीन मुकाबलों में 78* रन, 95 रन और 14 रन बनाए हैं। मोहम्मद शमी की बात की जाए तो पहले चार भारतीय टीम के मुकाबलों में उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था लेकिन उसके बाद जब हार्दिक पांड्या चोटिल हुए तो टीम ने उनकी जगह शमी को शामिल किया।
मोहम्मद शमी ने अभी तक 12 के औसत से 16 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने विलियमसन को वनडे में दो बार आउट किया है जबकि न्यूजीलैंड टीम के कप्तान ने भारतीय तेज गेंदबाज के खिलाफ 91 गेंदों में 71 रन बनाए हैं। दोनों ही खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और यह देखने में काफी मजा आएगा कि कौन किसपर भारी पड़ता है।
2- रोहित शर्मा बनाम ट्रेंट बोल्ट
Rohit Sharma and Trent Boult. (Photo Source: Twitter)
2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ एक रन बनाए थे और उनका विकेट मैट हेनरी ने झटका था। इस बार वो विरोधी टीम के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक रोहित शर्मा ने 503 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। धर्मशाला में खेले गए लीग मुकाबले में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 40 गेंद में 46 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे।
ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ रोहित शर्मा के आंकड़ों की बात की जाए तो भारतीय कप्तान ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज के खिलाफ 156 गेंदों में 107 रन बनाए हैं। वहीं बोल्ट ने रोहित शर्मा को चार बार आउट किया है। यह मुकाबला भी काफी रोमांचक होगा।
3- विराट कोहली बनाम मिचेल सैंटनर
Virat Kohli and Mitchell Santner (Pic Source-Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक विराट कोहली ने भी भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। हालांकि वनडे में उनका रिकॉर्ड मिचेल सैंटनर के खिलाफ इतना अच्छा नहीं रहा है।
मिचेल सैंटनर के खिलाफ विराट कोहली ने 238 गेंद में सिर्फ 164 रन बनाए हैं जबकि तीन बार वो आउट हुए हैं। मिचेल सैंटनर ने अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 9 मुकाबलों में 16 विकेट अपने नाम किए हैं।
मुंबई के विकेट में यह दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में विराट कोहली अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे लेकिन इस बार उनको रोकना किसी भी टीम के लिए बहुत ही मुश्किल रहा है और सेमीफाइनल में भी हमें ऐसा ही देखने को मिल सकता है।