Mohammed Rizwan (Pic Source-Twitter)
इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 68 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
बता दें, नीदरलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही थी और उनके तीन विकेट महज 38 रन पर ही गिर गए थे। फखर ज़मान बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 15 गेंदों में 3 चौकों की मदद से मात्र 12 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान बाबर आजम भी 5 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए।
शानदार सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक से तमाम पाकिस्तानी फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो भी अपने फैंस के उम्मींदो पर खड़े नहीं उतर पाए और 19 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि मोहम्मद रिजवान ने एक छोर को काफी अच्छी तरह से संभाला और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली।
यही नहीं उन्होंने डेब्युटेंट सऊद शकील के साथ चौथे विकेट के लिए 120 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। सऊद शकील ने इस मैच में 52 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
बस डी लीडे ने मोहम्मद रिजवान को किया बोल्ड
बता दें, मोहम्मद रिजवान का विकेट बस डी लीडे ने लिया। उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज को काफी अच्छी गेंद फेंकी जो मोहम्मद रिजवान बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की पारी के 32वें ओवर में आउट हो गए। इस मैच में पाकिस्तान की ओर से इफ्तिखार अहमद भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट भी बस डी लीडे ने झटका।
बता दें, बस डी लीडे ने इफ्तिखार अहमद को भी 32वें ओवर में ही आउट किया। उन्होंने एक ही ओवर में मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद का विकेट अपने नाम किया।
फिलहाल पाकिस्तान टीम यही दुआ कर रही होगी कि उनके बचे हुए बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करें और 50 ओवर में नीदरलैंड को बड़ा टारगेट दें। मोहम्मद रिजवान ने टीम के लिए बहुमूल्य रन बना लिए हैं और अब बचे हुए खिलाड़ियों को अच्छी बल्लेबाजी करने की बेहद जरूरत है।