BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का SWOT Analysis

ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का SWOT Analysis

#image_title

Newzealand Team (Pic Source-Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

न्यूजीलैंड टीम को हमेशा ही वर्ल्ड कप में अंडरडॉग माना गया है और उन्होंने इस टूर्नामेंट के कई मुकाबलों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। साल 2021 में केन विलियमसन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी टीम के कप्तानी करते हुए भारत को मात दी थी।

पिछले कुछ आईसीसी इवेंट्स में न्यूजीलैंड ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि आज हम आपको बताते हैं वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ताकत, कमजोरी, मौका और खतरा यानी SWOT Analysis

ताकत

कमाल की कप्तानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में केन विलियमसन को घुटने में चोट लग गई थी। हालांकि लगभग 7 महीने के बाद केन विलियमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी लाइनअप की बात की जाए तो केन विलियमसन इसमें सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

यही नहीं केन विलियमसन के पास भारतीय स्थिति में खेलने का भी काफी अनुभव है। न्यू जीलैंड टीम ने इस साल पाकिस्तान को उनके घर में करारी शिकस्त दी थी। केन विलियमसन ने इस सीरीज में अपनी टीम के लिए कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 3 मुकाबलों में 79.22 के औसत से 164 रन बनाए थे जिसमें दो अर्धशतक भी मौजूद है।

बेहतरीन गेंदबाजी लाइनअप

न्यूजीलैंड टीम का गेंदबाजी लाइनअप काफी अच्छा है। उनके पास तेज गेंदबाजी लाइनअप में ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी है। यह चारों ही गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं।

टीम का स्पिन डिपार्टमेंट भी काफी अच्छा है। मिचेल सेंटनर और ईश सोढ़ी दोनों ही इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। टीम में ऐसे कई खिलाड़ी है जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में भी हिस्सा लिया हुआ है।

कमजोरी

स्पिनर्स के खिलाफ टीम के बल्लेबाजों का काफी खराब प्रदर्शन रहा है

भले ही न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज तेज गेंदबाजों को काफी अच्छी तरह से खेल सकते हैं लेकिन स्पिनर्स के सामने उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। केन विलियमसन के अलावा बल्लेबाजी में कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है जिसका रिकॉर्ड स्पिनर्स के सामने अच्छा रहा हो।

भारत में टीम का खराब वनडे रिकॉर्ड

बता दें, न्यूजीलैंड ने भारत में कुल 61 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 18 में जीत दर्ज की है जबकि 41 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड टीम के सपोर्टर इन आंकड़ों को बिल्कुल भी नहीं देखना चाहेंगे।

मौका

ICC लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में काफी अच्छा रहा है। 2003 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड टीम एकमात्र ऐसी टीम है जिन्होंने लगातार चार बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

पिछले दो वर्ल्ड कप संस्करणों में टीम रनरअप रही। कई खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और वो वर्ल्ड कप 2023 में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

खतरा

उपमहाद्वीप में न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है। 1987 वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान में खेला गया था जिसमें टीम ने 6 मुकाबलों में सिर्फ दो में जीत दर्ज की थी। 1996 का वर्ल्ड कप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला गया था और इस सीजन के क्वार्टरफाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से करारी हार मिली थी।

हालांकि टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश को वनडे सीरीज में उन्हीं के घर में करारी शिकस्त दी थी। वर्ल्ड कप 2023 न्यूजीलैंड टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस बार टीम इस शानदार ट्रॉफी को जरूर अपने नाम करना चाहेगी।

Exit mobile version