Rahul Dravid. (Photo Source: Twitter/BCCI)
भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मुकाबलों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और वो इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम थी। उन्होंने अपने सभी 9 लीग मुकाबलों में जीत दर्ज की।
हालांकि अब उन्हें अपना सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। भले ही उन्होंने लीग मैच में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी हो लेकिन आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट मुकाबलों में मेजबान का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ इतना अच्छा नहीं रहा है। 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने में असफल रही थी।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक टीम का आत्मविश्वास काफी बड़ा हुआ है और वो न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज कर सकती है।
नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को 160 रनों से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है यह कहना अप्रामाणिक होगा कि यह सिर्फ एक और सेमीफाइनल मैच है। बेशक यह सेमीफाइनल है और हम लोग इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं करेंगे और इसे एक महत्वपूर्ण मुकाबले की तरह ही समझेंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि हमारे ऊपर भी इस मैच को जीतने का काफी दबाव है।’
जिस तरीके से हमने अभी तक मैच खेले हैं उसको देखकर यह कहा जा सकता है कि टीम का आत्मविश्वास काफी बड़ा हुआ है: राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि, ‘जिस तरीके के दबाव को हमने अभी तक खेला हुआ है उससे हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। हम लोग ज्यादा बदलाव नहीं करेंगे। टीम के सभी खिलाड़ी सभी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और प्लान के तहत ही खेल रहे हैं। हम लोग काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं।’
बता दें, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा। देखना यह है कि भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में कैसा प्रदर्शन करती है?