Skip to main content

ताजा खबर

ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड की टूर्नामेंट की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग XI

Newzealand Team (Pic Source-Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए अब पूरी तरह से तैयार है। न्यूजीलैंड टीम की बात की जाए तो उनका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और वो अपने इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहेंगे।

वनडे वर्ल्ड कप की बात की जाए तो न्यूजीलैंड टीम ने सेमीफाइनल में कई बार अपनी जगह बनाई है और पिछले 2 संस्करण में वो फाइनल में भी पहुंची है। हालांकि इस बार वो इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का न्यूजीलैंड अपना पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। आज हम आपको बताते हैं न्यूजीलैंड की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग XI के बारे में।

1- डेवॉन कॉनवे

Devon Conway (Pic Source-Twitter)

डेवॉन कॉनवे ने जब से न्यूजीलैंड के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है तब से उन्होंने टीम की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई मुकाबलों में अपनी टीम को जीत दिलाई है।

डेवॉन कॉनवे ने इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से भी खिला हुआ है और इसी वजह से उन्हें भारत की पिचों के बारे में भी काफी कुछ पता है। डेवॉन कॉनवे ने अभी तक 22 वनडे मुकाबलों में 46 के औसत से चार शतक की बदौलत 874 रन बनाए हैं। उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 138 रन है। स्पिनर्स के सामने भी डेवॉन कॉनवे काफी घातक साबित हो सकते हैं।

2- टॉम लाथम (विकेटकीपर)

Tom Latham. (Photo by Peter Meecham/Getty Images)

टॉम लाथम न्यूजीलैंड टीम के विकेटकीपर और उपकप्तान है। लाथम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के न्यूजीलैंड के शुरुआती मुकाबलों में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं क्योंकि केन विलियमसन अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। जब विलियमसन पूरी तरह से फिट हो जाएंगे तब वो ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

टॉम लाथम ने 134 वनडे मुकाबलों में 7 शतक की बदौलत 3797 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर वनडे में 145* रन रहा है। स्पिनर्स के खिलाफ यह खिलाड़ी भी काफी घातक साबित हो सकता है।

3- केन विलियमसन (कप्तान)

Kane Williamson. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन ही है। वो हाल ही में अपने घुटने की सर्जरी के बाद टीम में वापसी कर चुके हैं और उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के वार्म अप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

हालांकि अभी उन्हें पूरी तरह से फिट होने में थोड़ा समय और लगेगा। केन विलियमसन ने अभी तक 161 वनडे मैच में 6554 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 13 शतक और 42 अर्धशतक जड़े हैं। कप्तान के रूप में उन्हें आगामी टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

4- डैरिल मिचेल

Daryl Mitchell (Image Credit- Twitter)

डैरिल मिचेल बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। वो फिनिशर की भूमिका भी काफी अच्छी तरह से निभा सकते हैं और साथ ही टीम के लिए तेजी से रन भी बना सकते हैं। डैरिल मिचेल ने अभी तक न्यूजीलैंड टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

29 वनडे मुकाबलों में डैरिल मिचेल ने चार शतक और तीन अर्धशतक की बदौलत 1025 रन बनाए हैं और साथ ही 13 विकेट भी हासिल किए हैं। आगामी टूर्नामेंट में वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

5- मार्क चैपमैन

Mark Chapman. (Photo by Pankaj Nangia/Getty Images)

मार्क चैपमैन ने बहुत ही कम समय में अपना नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी तेजी से बढ़ाया है। न्यूजीलैंड टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से पहले वो हांगकांग की ओर से क्रिकेट खेलते थे।

मार्क चैपमैन ने अभी तक 59 वनडे मुकाबलों में 1329 रन बनाए हैं और उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104* रन है। उनका औसत 30 से भी ऊपर है।

6- ग्लेन फिलिप्स

Glenn Phillips (Image Credit- Twitter)

ग्लेन फिलिप्स की बल्लेबाजी के कई लोग दीवाने हैं। वो आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और टीम के लिए विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। ग्लेन फिलिप्स के साथ एक बात और यह भी अच्छी है कि वो ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने में भी सक्षम है।

ग्लेन फिलिप्स ने अभी तक 20 वनडे मुकाबले में 450 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल है।

7- जिमी नीशम

Jimmy Neesham. (Photo Source: Twitter)

जिमी नीशम भी न्यूजीलैंड टीम में अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी अपनी टीम को कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दर्ज करवाई है।

जिमी नीशम ने 73 वनडे मैच में 1437 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97* रन है। यही नहीं उन्होंने 69 विकेट भी हासिल किए हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि जिमी नीशम नीचे आकर विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

8- मिचेल सैंटनर

Mitchell Santner. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

मिचेल सैंटनर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 की प्लेइंग XI में जरूर शामिल किया जाएगा क्योंकि भारतीय परिस्थिति में वो न्यूजीलैंड के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं।

94 मुकाबलों में मिचेल सैंटनर ने 91 विकेट झटके हैं जबकि तीन अर्धशतक की बदौलत उन्होंने 1252 रन भी बनाए हैं।

9- ट्रेंट बोल्ट

Trent Boult. (Image Source: NZC X)

ट्रेंट बोल्ट लगभग 1 साल के बाद न्यूजीलैंड टीम से जुड़ चुके हैं। बता दें, उन्होंने 1 साल पहले राष्ट्रीय टीम के साथ अपने केंद्रीय अनुबंध को समाप्त कर दिया था।

ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड टीम के महत्वपूर्ण तेज गेंदबाजों में से एक हैं और भारत में उनका रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है। आगामी टूर्नामेंट में वो जबरदस्त प्रदर्शन जरूर करना चाहेंगे। 104 वनडे मैच में ट्रेंट बोल्ट ने 197 विकेट हासिल किए हैं।

10- मैट हेनरी

CARDIFF, WALES – JUNE 01: Matt Henry of New Zealand celebrates taking the wicket of Kusal Mendis of Sri Lanka during the Group Stage match of the ICC Cricket World Cup 2019 between New Zealand and Sri Lanka at Cardiff Wales Stadium on June 1, 2019 in Cardiff, Wales. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

मैट हेनरी का प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में देखने लायक होने वाला है क्योंकि पिछले कुछ समय में उन्होंने लगातार काफी अच्छी गेंदबाजी की है। मैट हेनरी लगातार 150 केएमपीएच की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं और यह बात सभी लोगों को काफी अच्छी तरह से पता है।

मैट हेनरी ने अभी तक 75 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 130 विकेट झटके हैं। डेथ में उनसे अच्छा गेंदबाज शायद ही न्यूजीलैंड के पास कोई और होगा।

11- लॉकी फर्ग्यूसन

Lockie Ferguson (Image Source: Twitter)

लॉकी फर्ग्यूसन को दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अभी तक न्यूजीलैंड की ओर से कई मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

लॉकी फर्ग्यूसन ने अभी तक 58 वनडे मुकाबलों में 89 विकेट झटके हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि लॉकी फर्ग्यूसन ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेला हुआ है और उन्हें यहां की परिस्थिति के बारे में काफी कुछ पता है।

আরো ताजा खबर

Yuzvendra Chahal के पोस्ट पर आए ऐसे कमेंट्स, जिन्हें पढ़ Dhanashree भाभी को आ जाएगा गुस्सा

Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma (Image Credit- Instagram)जब भी Yuzvendra Chahal सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट शेयर करते हैं, वो फैन्स के बीच सुपर वायरल हो जाता है। इस...

Social Media Trends: 25 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

MS Dhoni, Sakshi Dhoni, Ziva Dhoni & Virat Kohli (Photo Source: X)Top Social Media Trends: पूर्व भारतीय दिगग्ज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिसमस के मौके पर सेंटा बने हुए नजर...

Jasprit Bumrah ने खुद बताया 22 गज पर कैसे सफल हुआ जाता है, ये वीडियो जरूर देखना आप

Jasprit Bumrah (Image Credit- Instagram)Jasprit Bumrah इस समय वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं, जहां BGT में बुमराह के खिलाफ मेजबान बल्लेबाज घुटने टेक रहे हैं।...

साल 2024 में खेले गए चार बेहतरीन सुपर ओवर मुकाबले, फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे इसका रोमांच

India vs Afghanistan, 3rd T20I (Image Credit- Twitter X)क्रिकेट में सुपर ओवर का अपना अलग ही रोमांच होता है। 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ने हमें ऐसे कई यादगार सुपर ओवर...