BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ODI World Cup 2023: जाने इंग्लैंड और पाकिस्तान को कितनी मिलेगी प्राइज मनी?

ODI World Cup 2023 जाने इंग्लैंड और पाकिस्तान को कितनी मिलेगी प्राइज मनी

#image_title

England vs Pakistan (Image Credit- Twitter X)

भारत में जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 इंग्लैंड और पाकिस्तान के लिए कुछ खास नहीं रहा है। बता दें कि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं और लीग स्टेज से ही बाहर हो गईं। इंग्लैंड ने 6 अंकों के साथ वर्ल्ड कप को सातवें नंबर पर खत्म किया तो वहीं पाकिस्तान ने 8 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर।

हालांकि, इस सब के बीच क्रिकेट फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि वर्ल्ड कप में 2023 में पाकिस्तान और इंग्लैंड को कितनी प्राइज मनी मिलेगी। तो वहीं जैसा कि मालूम है कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में प्रत्येक जीत के लिए 40 हजार डाॅलर और ग्रुप स्टेज से बाहर होने पर 1 लाख डाॅलर मिलने जा रहे हैं। तो इस हिसाब से पाकिस्तान वर्ल्ड कप से कुल 2.60 लाख डाॅलर की इनामी राशि अपने साथ ले जाने वाली है।

दूसरी ओर, आपको इंग्लैंड की प्राइज मनी के बारे में जानकारी दें तो उन्हें भी वर्ल्ड कप में प्रत्येक जीत के लिए 40 हजार डाॅलर और ग्रुप स्टेज से बाहर होने पर 1 लाख डाॅलर मिलने जा रहे हैं। तो इस हिसाब से इंग्लिश टीम वर्ल्ड कप से कुल 2.20 लाख डाॅलर की इनामी राशि अपने साथ यूके ले जाएगी।

सेमीफाइनल में पहुंची ये टीमें

दूसरी ओर, आपको जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बारे में जानकारी दें तो लीग स्टेज का आज 12 नवंबर को आखिरी मैच बैंगलोर में भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है। तो वहीं करीब 45 मुकाबलों के बाद टूर्नामेंट की चार सेमीफाइनल टीमें मिल गई हैं, जिनके नाम हैं भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड।

तो वहीं पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से 15 नवंबर को मुंबई में खेला होगा, जबकि दूसरे सेमीफाइलन में 17 नवंबर को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगी।

ये भी पढ़ें- Happy Dipawali: भारतीय क्रिकेट टीम ने परिवार संग मनाई दीपावली, देखें वीडियो

Exit mobile version