Virat Kohli and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच कल 19 नवंबर, रविवार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम को 6 विकेट से हार मिली है। वैसे तो इस मैच में टीम इंडिया की हार के पीछे काफी सारे कारण रहे। तो आइए उनमें से कुछ खास कारणों को आपको क्रमवार तरीके से बताते हैं-
1. टाॅस हारना
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में टाॅस हारना भारत के लिए एक बहुत बड़ा झटका साबित हुआ। स्लो पिच पर मुकाबले में अंडर दी लाइट्स बल्लेबाजी करना काफी आसान हो गया था। टाॅस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैलला किया, जो उनके पक्ष में गया।
2. रोहित के बाद अय्यर और कोहली के बाद राहुल का लगातार आउट होना
तो वहीं इस फाइनल मैच में रोहित अपने टूर्नामेंट में चिरपरिचित अंदाज में आक्रामक क्रिकेट खेल रहे थे, व 31 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 47 रनों पर खेल रहे थे। हालांकि, ग्लेन मैक्सेवल द्वारा फेंके गए भारतीय पारी के 10वें ओवर में वह पहली 2 गेंदों में पर चौका और छक्का जड़ चुके थे, लेकिन चौथी गेंद पर बड़ा हिट लगाने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे।
लेकिन ट्रेविस हेड ने रोहित का एक शानदार कैच लपका। तो वहीं इसके बाद अगले में ओवर में श्रेयस अय्यर पैट कमिंस की गेंद पर 4 रनों के कुल स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिए।
तो इन दो लगातार झटकों के साथ भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने 67 रन जोड़ें और शुरूआती झटकों से उबारा। लेकिन कोहली के 54 रनों पर आउट होने के बाद राहुल भी 66 रनों से आगे अपनी पारी को नहीं बढ़ा पाए और टीम इंडिया में मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
3. 11 से लेकर 40 ओवर में एक भी बाउंड्री ना लगा पाना
इसके अलावा रोहित और श्रेयस अय्यर के लगातार अंतराल पर विकेट गिरे तो इसके बाद बल्लेबाजी करने क्रीज पर विराट कोहली, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा मौजूद थे, लेकिन कोई भी खिलाड़ी 11 से लेकर 40 ओवरों के बीच में एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाया, जिसकी वजह से टीम इंडिया एक अच्छे टोटल तक नहीं पहुंच पाई।
4. स्लाॅग ओवर्स का का इस्तेमाल सही से नहीं कर पाना
तो वहीं अब तक टूर्नामेंट में टीम इंडिया का स्लाॅग ओवर्स में रन बनाने का औसत सबसे बेहतरीन था, लेकिन इस मैच में भारतीय बल्लेबाज इस मौके को नहीं भुना पाए, और टीम इंडिया 50 रन भी नहीं बना सकी। सूर्यकुमार यादव (18 रन, 28 गेंद) ने चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी नहीं की।
5. पावरप्ले के बाद विकेट ना निकाल पाना
तो वहीं जब भारत 241 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरूआत शानदार रही। जसप्रीत बुमराह द्वारा फेंके गए पहले ओवर की पहली गेंद पर डेविड वाॅर्नर का विकेट के पीछे कैच गया, लेकिन यह ड्राॅप हो गया।
हालांकि, इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने 7 ओवर के भीतर डेविड वाॅर्नर (7), मिचेल मार्श (15) और स्टीव स्मिथ (4) का विकेट निकाल लिया था, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों को अगला विकेट लेने के लिए करीब 35 ओवरों का इंतजार करना पड़ा, और तब तक मैच में बहुत देर हो गई थी। इसके अलावा कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा का भी मैच में विकेट ना लेना पाना एक निर्णायक मोड़ साबित हुआ।
6. खराब फील्डिंग
मैच में ऑस्ट्रेलिया की तुलना में भारतीय टीम से औसत स्तर की फील्डिंग देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया ने जहां मैच में कुल 12 रन अतिरिक्त के तौर पर दिए तो दूसरी ओर भारत ने कुल 18 रन अतिरिक्त दिए। साथ ही मैच में ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग उच्च दर्ज की थे, भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेले गए शाॅट जो चौके व छक्के हो सकते थे, उनपर पर सिर्फ सिंगल या डबल ही हुआ।