Sri Lanka Cricket Team (Image Credit- Twitter)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का चौथा मैच कल 7 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया। बता दें कि मैच में श्रीलंका को 102 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं इस हार के बाद श्रीलंका को एक और झटका तब लगा, जब उनपर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया।
बता दें कि मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर स्लो ओवर के लिए 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही बता दें कि श्रीलंका पर यह जुर्माना आईसीसी की एलीट पेनल के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने तब लगाया, जब श्रीलंका तय समय में कोटे के ओवर पूरे करने से दो ओवर पीछे रह गई।
तो स्लो रेट से संबंधित आईसीसी का नियम 2.22 कहता है कि खिलाड़ियों को उनकी टीम द्वारा आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। दूसरी ओर, श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने इस जुर्माने को स्वीकार कर लिया है, इस वजह से कोई भी आधिकारिक सुनवाई नहीं होगी।
श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका मैच का हाल:
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा टोटल 428/5 (50) बनाया। अफ्रीकन टीम की ओर से क्विंटन डीकाॅक ने 100, रासी वान डर दुसौं ने 108 और एडेन मार्करम ने 54 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली खेली। तो वहीं मार्करम का यह शतक वर्ल्ड कप इतिहास में लगाया गया सबसे तेज शतक भी था।
तो वहीं जब श्रीलंका इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह 44.5 ओवर में 326 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच को 102 रनों से गंवा दिया।
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: ‘भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच क्वार्टरफाइनल 2011 की याद दिलाएगा’- पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान