Skip to main content

ताजा खबर

ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का SWOT Analysis

Australia Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और तमाम क्रिकेट फैंस इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, 29 नवंबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के वार्म अप मुकाबलों की भी शुरुआत हो चुकी है। तमाम क्रिकेट फैंस के मन में यही सवाल उठ रहा है कि इस बार यह शानदार टूर्नामेंट कौनसी टीम अपने नाम करेगी?

इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया मानी जा रही है जिन्होने वर्ल्ड कप 5 बाहर अपने नाम किया है। इस बार ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी पैट कमिंस को मिली है। बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण को ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पैट कमिंस की कप्तानी में ही जीता था। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं ऑस्ट्रेलिया टीम की ताकत, कमजोरी, मौका और खतरा यानी टीम का SWOT Analysis।

ताकत

मजबूत बल्लेबाजी यूनिट

David Warner & Marnus Labuschagne (Photo by Charle Lombard/Gallo Images/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम की घोषणा कर दी है जिसमें कई बेहतरीन बल्लेबाजों को शामिल किया गया है जो किसी भी गेंदबाजी लाइनअप के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

टीम के पास अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर भी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से कई मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। इस साल डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 9 मुकाबलों में 119.26 के स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में डेविड वार्नर ने पांच मुकाबलों में 121.17 के स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए थे। भारत के खिलाफ भी वनडे सीरीज में उन्होंने तीन मुकाबलों में 161 रन बनाए थे।

डेविड वार्नर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल भी हैं। उनके अलावा मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस भी बल्लेबाजी से महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

आक्रामक तेज गेंदबाजी लाइनअप

Mitchell Starc (Photo Source: Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के पास सबसे अच्छा तेज गेंदबाजी अटैक है। मिचेल स्टार्क की भी ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी हो चुकी है। वर्ल्ड कप में मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। उन्होंने वर्ल्ड कप में अभी तक 18 मुकाबलों में 49 विकेट अपने नाम किए थे।

सबसे खास बात यह है कि वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मिचेल स्टार्क पांचवें स्थान पर है। मिचेल स्टार्क के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस और जोश हेजलवुड भी है। यह दोनों ही किसी भी टीम के खिलाफ काफी घातक साबित हो सकते हैं।

इसके अलावा कैमरून ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस भी गेंदबाजी में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कैमरून ग्रीन ने अभी तक 19 वनडे मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के लिए 15 विकेट अपने नाम किए हैं।

कमजोरी

बल्लेबाज इस समय फॉर्म में नहीं है

Steve Smith (Photo Source: Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती उनके आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज हैं। स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी और कैमरून ग्रीन का बल्ला इस साल काफी खामोश रहा है।

मैक्सवेल ने अभी तक इस साल सिर्फ दो वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 13 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ ने इस साल पांच पारियों में 137 रन बनाए हैं। एलेक्स केरी की बात की जाए तो 2023 में उन्होंने 9 वनडे मुकाबलों में 185 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस साल सिर्फ डेविड वार्नर, मिचेल मार्श और मार्नस लाबुशेन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है।

स्पिन डिपार्टमेंट भी अच्छी गेंदबाजी करने में रहा है नाकाम

Adam Zampa (Image Credit- Twitter)

भारतीय स्थिति में स्पिनर्स किसी भी टीम के खिलाफ काफी घातक साबित हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए समय सबसे बड़ी चिंता उनकी स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट है। एडम जम्पा का प्रदर्शन इस साल काफी खराब रहा है।

उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। अगर एडम जम्पा की गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में भी काफी खराब रहती है तो टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

मौका

Australia Team (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया टीम का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड काफी अच्छा है और वो किसी भी टीम के खिलाफ काफी घातक साबित हो सकती है। उनके पास ऐसे कई बल्लेबाज हैं जो भारतीय स्थिति को काफी अच्छी तरह से जानते हैं और उसमें काफी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलना है। अभी तक ऑस्ट्रेलिया पांच बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी है और इस बार भी वो इसे अपने नाम करने मैदान पर उतरेंगे।

खतरा

India vs Australia, 2nd ODI (Image Credit- Twitter)

कई लोग जानते हैं कि भारत की पिचों में स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है लेकिन पिछले कुछ समय में ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन स्पिनर्स के खिलाफ काफी खराब रहा है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नई बात नहीं है।

2022 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका का दौरा किया था और पांच मुकाबले की वनडे सीरीज में उन्हें मेजबान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

श्रीलंका टीम के स्पिनर्स के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की एक ना चली थी। इस बार वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है और कई टीमों के पास काफी अच्छे स्पिनर्स हैं। अब देखना यह है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी कर पाते हैं या नहीं?

আরো ताजा खबर

रोहित शर्मा को अब टेस्ट नहीं खेलना चाहिए, उन्होंने सिडनी में भाग ना लेकर गलत फैसला लिया: मोहम्मद कैफ

Mohammad Kaif and Rohit Sharma. (Image Source: X)पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ इस बात से काफी निराश हैं कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें और...

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास के बारे में जान रह गए स्तब्ध, दिया हैरान कर देने वाला बयान

R Ashwin (Photo Source: X)ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हैडिन का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन ने इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया क्योंकि अनुभवी खिलाड़ी इस बात से निराश...

रिपोर्ट: BCCI चयनकर्ता 11 जनवरी को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम चुनने के लिए करेंगे बैठक

Gautam Gambhir & Rohit Sharma (Photo Source: X)बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 हारकर टीम इंडिया WTC Final की रेस से बाहर हो गई है। अब इंडियन टीम का अगला फोकस फरवरी...

इस दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर किया बड़ा खुलासा, जाने कितने समय में रिकवर हो जाएंगे भारतीय तेज गेंदबाज?

Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त...