Dharamshala. (Photo Source: Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो चुकी है और इस शानदार टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला गत विजेता इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 10 अक्टूबर को होगा। बता दें, अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं बांग्लादेश टीम की बात की जाए तो उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था। इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच की बात की जाए तो यह भारतीय समय के अनुसार सुबह 7:30 बजे शुरू होगा। उस समय धर्मशाला का मौसम 21 से 23 डिग्री सेल्सियस होगा।
Humidity 57% के करीब होगी और दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी। बांग्लादेश इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और वो इंग्लैंड को आगामी मैच में तगड़ी चुनौती दे सकती है।
क्या धर्मशाला में एक और लो स्कोरिंग मुकाबला होगा?
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इससे पहले भी धर्मशाला में एक मैच खेला जा चुका है जो बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच में हुआ था। उस मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 156 रन पर ऑलआउट कर दिया था और उसके बाद 157 रन के लक्ष्य को 35 ओवर के भीतर 6 विकेट रहते हासिल कर लिया था। इस स्टेडियम में जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसे थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है लेकिन दूसरी पारी में चीजें पहले से काफी बेहतर हो जाएगी।
इस वेन्यू की बाउंड्री काफी छोटी है लेकिन यहां रन बनाना इतना आसान नहीं है। इस वेन्यू में पहली पारी का औसत स्कोर मात्र 169 रन है। पांच वनडे मैच में इस वेन्यू में चार टीमों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच अपने नाम किया है। जो भी टीम इस मैच में टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है। इंग्लैंड की बात की जाए तो न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टीम जबरदस्त वापसी करना चाहेगी।