ODI World Cup 2023 and Team India (Image Credit- Twitter)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होने के लिए एकदम तैयार है। हालांकि, मुख्य टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारत समेत सभी 9 टीमें प्रैक्टिस मैचों के दौरान अपनी वर्ल्ड कप तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आएंगी।
गौरतलब है कि प्रैक्टिस मैचों के लिए बीसीसीआई ने गुवाहटी, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद को फाइनल किया है। मेन टूर्नामेंट से पहले सभी प्रैक्टिस मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होंगे। तो फैंस इन मैचों का आनंद स्टार स्पोर्टस नेटवर्क और डिज्नी प्लस हाॅटस्टार पर फ्री में ले सकते हैं।
इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ तैयार है Team India
तो वहीं भारत अपने पहले प्रैक्टिस मैच में गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलती हुई नजर आएगी। तो इसके बाद 3 अक्टूबर को मैन इन ब्लू का अगला वाॅर्मअप मैच नीदरलैंड से तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।
दूसरी ओर, आपको बता दें कि भारत वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकि, एशिया कप 2023 के दौरान ऑलराउंडर अक्षर पटेल के खेलने पर संदेह है। अगर वह इस मुकाबले से पहले मैच फिटनेस हासिल कर पाते हैं तो वह चयन के लिए उपलब्ध होंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो बीसीसीआई को अक्षर के रिप्लेसमेंट की घोषणा करनी होगी।
दूसरी ओर अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट के रूप में इस समय रविचंद्रन अश्विन सबसे आगे नजर आ रहे हैं। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि अगर अक्षर फिट नहीं हो पाते हैं तो टीम इंडिया में उनका रिप्लेसमेंट कौनसा खिलाड़ी होगा?
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमल गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए अधिकारियों की हुई घोषणा