NZ vs NED (Pic Source-Twitter)
इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 6वां मुकाबला न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 7 विकेट होकर 322 रन बनाए।
बता दें, न्यूजीलैंड की ओर से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। टीम की ओर से विल यंग, रचिन रवींद्र और कप्तान टॉम लाथम ने महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़े जिसकी वजह से न्यूजीलैंड नीदरलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बना पाई। विल यंग ने 80 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। रचिन रवींद्र ने 51 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए जबकि कप्तान टॉम लाथम ने 46 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
नीदरलैंड को भी अपने सलामी बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शानदार बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 20 गेंदों में 1 चौके की मात्र 12 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट मैट हेनरी ने लिया। मैट हेनरी की जबरदस्त गेंद का विक्रमजीत सिंह के पास कोई जवाब नहीं था और वो बोल्ड हो गए।
न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी से भी काफी अच्छी शुरुआत की है। बता दें, विक्रमजीत सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने उस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वो अपने इस प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाए।
नीदरलैंड को मैच जीतने के लिए 323 रनों की जरूरत
नीदरलैंड को अगर इस मैच में जीत दर्ज करनी है तो उन्हें 50 ओवर में 323 रन बनाने होंगे। टीम ने गेंदबाजी में भी इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। नीदरलैंड की ओर से आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकरेन और रुडोल्फ वैन डेर मेरवे ने 2-2 विकेट झटके। एक विकेट बस डी लीडे ने झटका।
बता दें, न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी जबकि नीदरलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।