Newzealand Team (Pic Source-Twitter)
न्यूजीलैंड टीम को पाकिस्तान में मेजबान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच 18 अप्रैल को खेला जाएगा। इस शानदार सीरीज के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट का एक सुरक्षा समूह पाकिस्तान पहुंच चुका है। यह समूह आगामी टी20 सीरीज की तैयारी के लिए पाकिस्तान भेजा गया है। बता दें, न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान 14 अप्रैल को पहुंच सकती है।
इस ग्रुप में दो सदस्य और एक निष्पक्ष सुरक्षा विशेषज्ञ है जिन्होंने इस्लामाबाद, लाहौर और रावलपिंडी जाने की योजना बनाई थी और इसीलिए यह ग्रुप पाकिस्तान आया हुआ है। बता दें, यह पांच मैच की टी20 सीरीज लाहौर और रावलपिंडी में खेली जाएगी। इसके अलावा न्यूजीलैंड प्लेयर संगठन के सीईओ भी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि, ‘सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल मैच के आयोजन स्थलों और टीमों के ठहरने के स्थानों होटलों का दौरा करेगा और आगंतुकों की सुरक्षा योजना के बारे में सरकार और सुरक्षा अधिकारियों से जानकारी भी प्राप्त करेगा।’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में न्यूज़ीलैंड को 172 रनों से हार का सामना करना पड़ा है
न्यूजीलैंड टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट खेला जा चुका है जिसमें न्यूज़ीलैंड को 172 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे और इसी वजह से उन्हें हार झेलनी पड़ी।
पाकिस्तान टीम की बात की जाए तो उनका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। इस समय पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे और इस सीरीज को अपने नाम जरुर करना चाहेंगे। न्यूजीलैंड टीम की निगाहें भी आगामी टी20 सीरीज पर जरूर होगी। तब देखना यह है कि कौनसी टीम इस टी20 सीरीज को अपने नाम करती है?