BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

NZ-W vs PAK-W Match Prediction: जाने किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच?

NZ-W vs PAK-W Match Prediction जाने किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

#image_title

NZ-W vs PAK-W 2nd ODI Match Prediction: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर है। तो वहीं अब तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज दोनों टीमों के बीच खेली जा रही है। वनडे सीरीज का दूसरा मैच 15 दिसंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।


मैच जानकारी (Match Details):

तारीख व दिन– 15 दिसंबर, शुक्रवार

स्थान- हेगली ओवल, क्राइस्टचर्च

मैच शुरू होने का समय– सुबह 6.30 बजे

किस टीम का जीत का पलड़ा भारी– न्यूजीलैंड

ब्राॅडकास्ट- अमेजन प्राइम वीडियो

यहाँ देखे:- NZ-W vs PAK-W 2nd ODI Live Score


मैच के लिए दोनों टीमों (NZ-W vs PAK-W) की संभावित (Probable) प्लेइंग इलेवन (Playing XIs):

न्यूजीलैंड (NZ-W):

सूजी बेट्स, ब्रंडाडाइन बेजीदीहाॅत, अमेलिया केर (कप्तान), सोफी डिवाइन, मैडी ग्रीन, ईसाबेल गेज (विकेटकीपर), जाॅर्जिया प्लीमर, हनाह रोव, ली तुहुसु, जेस केर, फ्रान जोनस।

पाकिस्तान (PAK-W):

मुनीबा अली, सिदरा आमीन, सदफ समस, बिस्माह महरूफ, आलिया रियाज, आलिया रियाज, ओमीनामा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), उम ए हनी, नशरा संधू, गुलाम फातिमा।


पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

हेगली ओवल की पिच से गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को बराबर मदद मिलती हुई देखा गया है। शुरू में तेज गेंदबाजों को स्विंग प्राप्त हो सकती है, तो वहीं खेल के आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा। इस पिच पर टाॅस जीतकर गेंदबाजी करना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है। यहां पर कुल 14 महिला वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें चेज करने वाली टीम ने कुल 8 बार जीत हासिल की है।


NZ-W vs PAK-W मैच प्रिडिक्शन, न्यूजीलैंड टीम जीत सकती है मैच:

मैच में न्यूजीलैंड टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है और पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान पावरप्ले में 40 से 50 और कुल स्कोर 220 से 240 रनों के बीच बना सकती है। मैच में न्यूजीलैंड की जीत होगी।

तो वहीं दूसरी स्थिति में पाकिस्तान मैच में टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है और पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड पावरप्ले में 45 से 55 और कुल स्कोर 250 से 270 रनों के बीच बना सकती है। मैच में न्यूजीलैंड की जीत होगी।


ये भी पढ़ें- WI v ENG, 2nd T20I Match Prediction

Exit mobile version