Glenn Phillips (Image Credit- Twitter X)
टेस्ट क्रिकेट में बहुत ही कम बार देखने को मिलता है कि किसी फील्डर ने बेहतरीन फील्डिंग का मुजायरा पेश किया हो। लेकिन न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सेडन पार्क, हैमिल्टन में जारी दूसरे टेस्ट मैच में एक ऐसा ही नजारा क्रिकेट फैंस को देखने को मिला है।
बता दें कि इस मैच में कीवी खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने एक बेहतरीन कैच लपका है, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मैच में फिलिप्स ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 59वें ओवर में यह शानदार कैच लपका।
मैट हेनरी द्वारा फेंके गए इस ओवर में एक गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद कीगन पीटरसन ऑफ साइड की ओर शाॅट खेलना चाहते थे, लेकिन गली पर फील्डिंग कर रहे मुस्तैद ग्लेन फिलिप्स ने एक हाथ से इस बेहतरीन कैच को लपका। तो वहीं स्टेडियम में मौजूद दर्शक इस कैच को देखकर काफी हैरान रह गए।
देखें ग्लेन फिलिप्स द्वारा लपके गए इस शानदार कैच की वीडियो
Glenn Phillips jumped like a bullet.
What a Catch it was🔥🏏#NZvSA #CricketLover #TestCricket #Dunki #HDFCBank #INDvENG #ValentinesDay pic.twitter.com/LASkZtUKjN— Ammy Talwar (@AmmyTalwar) February 15, 2024
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो तीसरे दिन की समाप्ति को देखकर लग रहा है कि मेजबान न्यूजीलैंड इस मैच को जीत लेगी। दिन की समाप्ति पर न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 13.5 ओवर बाद 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय टाॅम लाथम 21* रन बनाकर मौजूद हैं।
तो वहीं अभी न्यूजीलैंड को मैच में जीत हासिल करने के लिए 227 रनों की जरूरत है। गौरतलब है कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच को भी कीवी टीम ने 281 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था। खैर, देखने लायक बात होगी कि इस मैच में कौनसी टीम जीत हासिल करती है?