BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

NZ vs SA: 1953 की रेल दुर्घटना की याद में तांगीवाई शील्ड के लिए टेस्ट सीरीज खेली जाएगी

NZ vs SA 1953 की रेल दुर्घटना की याद में तांगीवाई शील्ड के लिए टेस्ट सीरीज खेली जाएगी

NZ vs SA 1953 की रेल दुर्घटना की याद में तांगीवाई शील्ड के लिए टेस्ट सीरीज खेली जाएगी

New Zealand and South Africa (Image Credit- Twitter X)

इस समय न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि इस सीरीज में जारी एसए20 के दूसरे सीजन के कारण ज्यादातर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी भाग नहीं ले पा रहे हैं।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए एक बेहद ही अनुभवहीन टीम का चयन किया है। तो वहीं अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू भी ना कर पाने वाले नील ब्रांड को इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है।

4 फरवरी से शुरू होने वाली इस टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अहम अंकों के अलावा प्रतिष्ठित तांगीवाई शील्ड के लिए भी खेलती हुई नजर आएंगी।

रेल घटना में गंवाई थी काफी लोगों ने जान

बता दें कि रविवार को इस सीरीज का पहला मैच माउंट, मौंगगुनई में खेला जाएगा। तो वहीं यह टेस्ट सीरीज उस घटना को समर्पित है, जब 1953 में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर वेलिंगटन से ऑकलैंड जाने वाली ट्रेन में कीवी तेज गेंदबाज बॉब ब्लेयर की मंगेतर नेरिसा लव सहित 151 लोगों ने देश की सबसे खराब रेल हादसे में अपनी जान गंवा दी थी।

तो वहीं इस मौके पर न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ एग्सक्यूटिव स्काॅट वेनिक ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- पहले टेस्ट मैच की बैकग्राउंड सबसे दुख, मार्मिक और दिल को झकझोर देने वाली कहानियों में से एक है, जिसकी कल्पना की जा सकती है।

यह एक दक्षिण अफ्रीकी टीम और जनता के संदर्भ में, महान करुणा और सहानुभूति है। क्रिकेट इतिहास के इस अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्से को उचित रूप से पहचाने जाने और स्वीकृत होते देखकर मुझे खुशी हो रही है।

Exit mobile version