New Zealand vs South Africa, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)
NZ vs SA Test Series: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच आज 16 फरवरी को जारी दूसरा टेस्ट मैच समाप्त हुआ। बता दें कि इस मैच में कीवी टीम ने केन विलियमसन के शानदार शतक की वजह से 7 विकेट से जीत हासिल की है।
तो वहीं इस जीत के साथ ना सिर्फ न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया, बल्कि उसे इस जीत का फायदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पाॅइंट्स टेबल (WTC Points Table 2023-25) में भी पहुंचा है। बता दें कि इस जीत के साथ कीवी टीम WTC पाॅइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
न्यूजीलैंड के इस समय 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार के बाद कुल 36 पाॅइंट है, लेकिन उसके जीत का प्रतिशत सभी 10 टीमों में सबसे ज्यादा है। कीवी टीम का जीत प्रतिशत 75 है, जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 55 है। तो वहीं भारत इस समय 6 मैचों में 3 जीत, 2 हार और 1 ड्राॅ के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। भारत की जीत का प्रतिशत इस समय 52.77 है।
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका दो मैचों की टेस्ट सीरीज को गंवाकर पाॅइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर पहुंच गई है। चार मैचों में अभी तक साउथ अफ्रीका ने जारी WTC साइकल में सिर्फ 1 ही जीत हासिल की है, जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका का जीत का प्रतिशत 25 है।
WTC Points Table after NZ vs SA 2nd Test Match pic.twitter.com/ZbdlKu15Zp
— Mohit (@Cricmohit02) February 16, 2024
न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच का हाल
दूसरी ओर, हैमिल्टन में खेले गए इस मैच के बारे में आपको बताएं तो साउथ अफ्रीका ने मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में 242 रन बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में सिर्फ 211 रन ही बना पाई और साउथ अफ्रीका को 31 रनों की बढ़त मिल गई।
हालांकि, इसके बाद साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 235 रन बना पाई और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में केन विलियमसन (133*) के 32वें शतक टेस्ट शतक के दम पर 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।