
NZ vs PAK (Photo Source: X)
NZ vs PAK, 2nd T20I: Match Preview: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 का दूसरा मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर मेजबान ने 1-0 से बढ़त बना ली है। मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम 18.4 ओवरों में 91 के स्कोर पर सिमट गई थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवरों में ही 92 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया।
NZ vs PAK मैच और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स (Match & Live Streaming Details):
मैच | न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, दूसरा टी20 |
वेन्यू | हेगले ओवल |
तारीख और समय | 18 मार्च, मंगलवार, सुबह 6ः45 बजे (भारतीय समयानुसार) |
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | Sony Sports Network & SONY LIV App, Fancode App |
NZ vs PAK टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Records):
मैच | 44 |
न्यूजीलैंड ने जीते | 19 |
पाकिस्तान ने जीते | 23 |
नो रिजल्ट | 02 |
टाई | 00 |
NZ vs PAK पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
हेगले ओवल की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। इसका मतलब है कि यहां अक्सर हाई-स्कोर मुकाबलों की उम्मीद की जाती है। टी20I में हेगले ओवल में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली है।
NZ vs PAK मौसम रिपोर्ट (Weather Report):
पूर्वानुमान के अनुसार मौसम बादल छाए रहने की संभावना है, साथ ही बीच-बीच में बारिश की भी संभावना है, इसका मतलब है कि बारिश के कारण मैच में बाधा आ हो सकती है। अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है।
NZ vs PAK संभावित प्लेइंग 11 (Predicted Playing XI):
न्यूजीलैंड:
फिन एलन, टिम सीफर्ट, टिम रॉबिन्सन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिटेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारी फोल्केस, ईश सोढ़ी, काइल जैमीसन, जैकब डफी
पाकिस्तान:
मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), मुहम्मद इरफान खान, शादाब खान, खुशदिल शाह, अब्दुल समद, जहांदाद खान, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, मोहम्मद अली