BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

NZ vs PAK: 16 छक्के जड़ Fin Allen ने उड़ाई पाकिस्तान की धज्जियां, न्यूजीलैंड ने सीरीज पर किया कब्जा

NZ vs PAK 16 छक्के जड़ Fin Allen ने उड़ाई पाकिस्तान की धज्जियां न्यूजीलैंड ने सीरीज पर किया कब्जा

#image_title

Fin Allen Harris Rauf (Photo Source: X/Twitter)

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच 16 जनवरी को खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान को 45 रनों से शिकस्त देकर न्यूजीलैंड ने सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है, और सीरीज अपने नाम कर ली है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 224 रन बोर्ड पर लगाए थे। पाकिस्तान 20 ओवरों में मात्र 179 रन ही बना पाई।

NZ vs PAK: फिन एलन ने ठोका शतक

पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करते हुए थोड़ी खराब शुरूआत मिली। डेवोन कॉनवे चौथे ओवर में (7 रन) पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद फिन एलन और टिम सेफर्ट के बीच दूसरे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी हुई। टिम सेफर्ट ने 23 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। फिन एलन ने 62 गेंदों में 5 चौके और 16 छक्कों की मदद से 137 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

टी20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए यह सर्वाधिक रनों की पारी है। ग्लेन फिलिप्स ने (19 रन) का योगदान दिया। जिसके बल पर न्यूजीलैंड ने 224 रन बोर्ड पर लगाए। पाकिस्तानी गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो सारे गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। हारिस रऊफ ने 4 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट लिया। वहीं शाहीन अफरीदी, जमान खान, मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम जूनियर के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

यह भी पढ़े- SL vs ZIM: 6 गेंद….20 रन, फिर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने किया कुछ ऐसा, मुंह ताकते रह गए श्रीलंका के खिलाड़ी

काम ना आई बाबर आजम की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरूआत से ही थोड़े दबाव में नजर आई। सईम अयूब (10 रन) और मोहम्मद रिजवान (24 रन) पर विकेट गंवा बैठे। फखर जमान और आजम खान भी बल्ले से कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाए। बाबर आजम ने 37 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली। यह इस सीरीज में उनकी तीसरी लगातार अर्धशतकीय पारी है।

अफसोस वह पारी को बड़ा नहीं बना पाए, और 16वें ओवर में ईश सोढ़ी के हाथों वह विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद पाकिस्तान की सारी उम्मीदें खत्म हो गई। टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं मैट हेनरी, लॉकी फर्गुय्सन, मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

यहां देखें पाकिस्तान के हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

 

Exit mobile version