Skip to main content

ताजा खबर

NZ vs PAK: हसन नवाज के तूफानी शतक के दम पर, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 में 9 विकेट से रौंदा 

NZ vs PAK: हसन नवाज के तूफानी शतक के दम पर, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 में 9 विकेट से रौंदा 

NZ vs PAK (Image Credit- Twitter X)

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच, आज 21 मार्च को दोनों टीमों के बीच एडन पार्क, ऑकलैंड में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज हसन नवाज के टी20 करियर में बेस्ट प्रदर्शन के दम पर 9 विकेट से जीत हासिल की है।

नवाज ने ओपनिंग करते हुए पाकिस्तान के लिए 45 गेंदों में 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 105* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। 22 वर्षीय हसन नवाज की इस कमाल की पारी के बदौलत पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड से मिले 205 रनों के टारगेट को महज 16 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नवाज का पहला शतक था।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, तीसरे टी20 मैच का हाल

मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 19.5 ओवरों में 204 रनों पर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए मार्क चैपमैन ने 44 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 94 रनों की शानदार पारी खेली।

इसके अलावा टिम सेफर्ट ने 19 और माइकल ब्रेसवेल ने 31 रनों का योगदान दिया। तो वहीं, फिन एलन (0), डेरिल मिचेल (17), जेम्स नीशम (3) और मिचेल हे (9) बड़ी पारी खेलने में असफल रहे।

दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो हारिस रउफ को सर्वाधिक 3 सफलता मिली। इसके अलावा शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और अब्बास अफरीदी को 2-2 सफलता मिली। इसके अलावा शादाब खान को 1 विकेट मिला।

इसके बाद, जब पाकिस्तान न्यूजीलैंड से मिले 205 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 16 ओवर में 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मोहम्मद हारिस को 41 रनों पर जैकब डफी ने कैच आउट कराया। तो वहीं, अंत में हसन नवाज 105* और सलमान अली आघा 51* रन बनाकर नाबाद रहे।

साथ ही बता दें कि इस जीत के साथ पाकिस्तान ने टी20 सीरीज में पहली जीत हासिल कर ली है, और इस समय सीरीज 2-1 पर खड़ी है। जारी सीरीज का चौथा मैच 23 मार्च को बे ओवल, माॅनगनुई में खेला जाएगा।

আরো ताजा खबर

RR vs CSK: मैच के दौरान कैसा रहेगा बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के पिच का मिजाज, जानें पूरी डिटेल्स यहां

CSK vs RR (Photo Source: BCCI/PL)आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला 30 मार्च को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट...

मुझे ऐसा लगता है कि…: इस खिलाड़ी को GT के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI में देखना चाहते हैं आकाश चोपड़ा

Will Jacks And Aakash Chopra (Pic Source-X)पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि आईपीएल 2025 के मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस मैच में हार्दिक पांड्या की वापसी से एमआई...

SM Trends: 29 मार्च के IPL के बेहतरीन ट्वीट के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends Of 29 Marchआईपीएल 2025 का शानदार मैच 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई में खेला गया था। इस मैच को रॉयल...

IPL 2025: आखिर क्यों DC जीत सकती है इस सीजन की ट्रॉफी? जाने यहां

Delhi Capitals (Image Credit- Twitter X)आईपीएल में ऐसी कई फ्रेंचाइजी है जो काफी सफल रही है और उन्होंने इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को एक से ज्यादा बार अपने नाम किया...