Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

NZ vs PAK: हसन नवाज के तूफानी शतक के दम पर, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 में 9 विकेट से रौंदा 

NZ vs PAK: हसन नवाज के तूफानी शतक के दम पर, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 में 9 विकेट से रौंदा 

NZ vs PAK: हसन नवाज के तूफानी शतक के दम पर, पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 में 9 विकेट से रौंदा 

NZ vs PAK (Image Credit- Twitter X)

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच, आज 21 मार्च को दोनों टीमों के बीच एडन पार्क, ऑकलैंड में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज हसन नवाज के टी20 करियर में बेस्ट प्रदर्शन के दम पर 9 विकेट से जीत हासिल की है।

नवाज ने ओपनिंग करते हुए पाकिस्तान के लिए 45 गेंदों में 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 105* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। 22 वर्षीय हसन नवाज की इस कमाल की पारी के बदौलत पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड से मिले 205 रनों के टारगेट को महज 16 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नवाज का पहला शतक था।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, तीसरे टी20 मैच का हाल

मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 19.5 ओवरों में 204 रनों पर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए मार्क चैपमैन ने 44 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 94 रनों की शानदार पारी खेली।

इसके अलावा टिम सेफर्ट ने 19 और माइकल ब्रेसवेल ने 31 रनों का योगदान दिया। तो वहीं, फिन एलन (0), डेरिल मिचेल (17), जेम्स नीशम (3) और मिचेल हे (9) बड़ी पारी खेलने में असफल रहे।

दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो हारिस रउफ को सर्वाधिक 3 सफलता मिली। इसके अलावा शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और अब्बास अफरीदी को 2-2 सफलता मिली। इसके अलावा शादाब खान को 1 विकेट मिला।

इसके बाद, जब पाकिस्तान न्यूजीलैंड से मिले 205 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 16 ओवर में 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मोहम्मद हारिस को 41 रनों पर जैकब डफी ने कैच आउट कराया। तो वहीं, अंत में हसन नवाज 105* और सलमान अली आघा 51* रन बनाकर नाबाद रहे।

साथ ही बता दें कि इस जीत के साथ पाकिस्तान ने टी20 सीरीज में पहली जीत हासिल कर ली है, और इस समय सीरीज 2-1 पर खड़ी है। जारी सीरीज का चौथा मैच 23 मार्च को बे ओवल, माॅनगनुई में खेला जाएगा।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version