जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 की मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम थी। तो वहीं, अब इस टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद, पाकिस्तान व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे पर पाकिस्तान पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।
हालांकि, टी20 सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मोहम्मद रिजवान और पूर्व नंबर 1 टी20 आई बल्लेबाज बाबर आजम को जगह नहीं दी है। इस वजह से न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टी20 सीरीज के दौरान कप्तानी सलमान अली आघा को दी गई है। हालांकि, मोहम्मद रिजवान वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे।
दूसरी ओर, पीसीबी के इस फैसले के पीछे सितंबर 2025 में होने वाला एशिया कप बताया जा रहा है, जोकि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए टी20 फाॅर्मेट में खेला जाएगा। इसके पहले रिजवान को एक कप्तान के तौर पर विकसित होने का काफी समय मिलेगा, जिस वजह से पीसीबी ने यह फैसला किया है।
इसके अलावा पीसीबी ने टी20 सीरीज में तीन अनकैप्ड खिलाड़ी को जोड़ा है, जिन्होंने घरेलू लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया थआ। इन खिलाड़ियों में अब्दुल समद, हसन नवाज और मोहम्म अली शामिल हैं।
न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का फुल शेड्यूल
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, टी20 सीरीज
16 मार्च, रविवार- पहला टी20, हेगली ओवल क्राइस्टचर्च
18 मार्च, मंगलवार- दूसरा टी20, यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन
21 मार्च, शुक्रवार- तीसरा टी20, एडेन पार्क, ऑकलैंड
23 मार्च, रविवार- चौथा टी20, बे ओवल, माउंट मौनगनुई
26 मार्च, बुधवार- पांचवां टी20, स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, वनडे सीरीज
29 मार्च, शनिवार- पहला वनडे, मैकलैन पार्क, नेपियर
2 अप्रैल, बुधवार- दूसरा वनडे, सेडन पार्क, हैमिल्टन
5 अप्रैल, शनिवार- तीसरा वनडे, बे ओवल, माउंट मौनगनुई
Pakistan squads for New Zealand tour
टी20 टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम और उस्मान खान।
वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मोकीम और तैयब ताहिर।