NZ vs PAK (Pic Source-Twitter)
इस समय न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस टी20 सीरीज में पहली बार पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी है।
दोनों टीमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। न्यूजीलैंड टीम की ओर से चौथे टी20 में डेवॉन कॉनवे और ईश सोढ़ी नहीं खेल रहे हैं। डेवॉन कॉनवे की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई है और यही वजह है कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टी20 में प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि डेवॉन कॉनवे की कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई है और इसी वजह से उन्हें क्राइस्टचर्च के टीम के होटल में आइसोलेशन में रखा गया है।
डेवॉन कॉनवे का प्रदर्शन अभी तक इस टी20 सीरीज में इतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने अभी तक तीन पारियों में 27 रन बनाए हैं। डेवॉन कॉनवे की जगह चौथे टी20 में विल यंग को टीम में शामिल किया गया है। डेवॉन कॉनवे के अलावा अनुभवी स्पिनर ईश सोढ़ी को इस मैच में आराम दिया गया है और उनकी जगह तेज गेंदबाज एडम मिल्ने खेल रहे हैं।
अनुभवी स्पिनर ने अभी तक तीन मैच में चार विकेट अपने नाम किए हैं जबकि एडम मिल्ने ने दो मुकाबलों में 6 विकेट झटके हैं। वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर है।
पाकिस्तान की ओर से आजम खान को किया गया प्लेइंग XI से बाहर
पाकिस्तान टीम की बात की जाए तो उन्होंने अपनी प्लेइंग XI में एक बदलाव किया है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह साहिबजादा फरहान को टीम में शामिल किया गया है। बता दें, आजम खान ने अभी तक काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है और सिर्फ 22 रन ही बनाए हैं।
फिलहाल पाकिस्तान इस चौथे टी20 को अपने नाम जरुर करना चाहेगा। अभी तक इस टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड 3-0 से आगे है। अब देखना यह है चौथे टी20 को कौनसी टीम अपने नाम करती है?