BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

NZ vs ENG, 2nd Test: Day 2: पहली पारी में 125 पर सिमटी न्यूजीलैंड, इंग्लैंड ने बनाई 533 रनों की बढ़त

NZ vs ENG, 2nd Test: Day 2: पहली पारी में 125 पर सिमटी न्यूजीलैंड, इंग्लैंड ने बनाई 533 रनों की बढ़त

NZ vs ENG, 2nd Test: Day 2: पहली पारी में 125 पर सिमटी न्यूजीलैंड, इंग्लैंड ने बनाई 533 रनों की बढ़त

NZ vs ENG, Ben Duckett & Jacob Bethell (Photo Source: Getty Images)

NZ vs ENG, 2nd Test: Day 2: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंग्टन में खेला जा रहा है। खेल के पहले दिन इंग्लैंड पहली पारी में 280 पर ऑलआउट हो गई थी। मेजबान की शुरुआत भी पहली पारी में कुछ खास नहीं रही, न्यूजीलैंड ने दिन के अंत तक 5 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए थे।

खेल के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी मात्र 125 रनों पर सिमट गई। दिन के अंत तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 378 रन बना लिए हैं, टीम 533 रन से आगे चल रही है।

पहली पारी में फ्लॉप रही न्यूजीलैंड की टीम

खेल के पहले दिन के खत्म होने के बाद विलियम ओरूर्क (0) और विकेटकीपर टाॅम ब्लडेंल (7*) नाबाद थे। दूसरे दिन की शुरुआत में ही ब्रायडन कार्स ने दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद गस एटकिंसन ने नाथन स्मिथ (14), मैट हेनरी (0) और टिम साउदी (0) को आउट कर हैट्रिक पूरा किया।

NZ vs ENG, 2nd Test: पहली पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के स्कोर पर डालें नजर-

टॉम लैथम- 17 (32) बेन स्टोक्स के खिलाफ आउट
डेवोन कॉनवे- 11 (27) गस एटकिंसन के खिलाफ आउट
केन विलियमसन- 37 (56) ब्रायडन कार्स के खिलाफ आउट
रचिन रवींद्र- 3 (10) क्रिस वोक्स के खिलाफ आउट
डेरिल मिचेल- 6 (12) ब्रायडन कार्स के खिलाफ आउट
विलियम ओरूर्क- 0 (26) ब्रायडन कार्स के खिलाफ आउट
टॉम ब्लंडेल- 16 (20) ब्रायडन कार्स के खिलाफ आउट
ग्लेन फिलिप्स- 16* (16)
नाथन स्मिथ- 14 (12) गस एटकिंसन के खिलाफ आउट
मैट हेनरी- 0 (1) गस एटकिंसन के खिलाफ आउट
टिम साउदी- 0 (1) गस एटकिंसन के खिलाफ आउट

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में गस एटकिंसन ने 8.5 ओवरों में 31 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं, ब्रायडन कार्स ने भी 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इनके अलावा क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

शतक से चूके जैकब बैथेल

इंग्लैंड को दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। दूसरे ही ओवर में जैक क्रॉली (8) मैट हेनरी के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। इसके बाद बेन डकेट और जैकब बैथेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 187 रनों की साझेदारी हुई। बेन डकेट ने 112 गेंदों में 92 रन और जैकब बैथेल ने 118 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 96 रन की पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाज शतक से चूक गए।

पहली पारी में शतक जडने वाले हैरी ब्रूक ने दूसरी पारी में 61 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 55 रन बनाए। वह ग्लेन फिलिप्स के खिलाफ आउट हुए। कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट के बीच छठे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हो चुकी है। जो रूट (73*) और बेन स्टोक्स (35*) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।

NZ vs ENG: यहां देखें दूसरे दिन के खेल के बाद फैंस के रिएक्शन-

Exit mobile version