Tim Southee
इस समय न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हैमिल्टन के Seddon Park में तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। खेल के तीसरे दिन के खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 18 रन बना लिए हैं। उन्हें अभी भी इस मैच को जीतने के लिए 640 रन की और जरूरत है।
इस मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्कों के रिकॉर्ड को अपने नाम करने में नाकाम रहे। बता दें कि, टिम साउथी ने टेस्ट क्रिकेट में 98 छक्के मार दिए हैं और उन्हें इस उपलब्धि को अपने नाम करने के लिए सिर्फ दो छक्कों की और जरूरत थी। हालांकि न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में टिम साउथी सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। यह उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच है और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वो चौथे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
न्यूजीलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकुलम (107 छक्कों) के बाद टिम साउथी टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज ने कहा कि, ‘यह बहुत ही अलग सोच थी। कभी भी बल्लेबाजी करते समय इतना दबाव महसूस नहीं हुआ लेकिन यह सच में बहुत ही मजेदार समय था। सभी खिलाड़ियों के लिए यह दो दिन बहुत ही शानदार थे। ब्रेंडन मैकुलम ने भी कुछ कहा था लेकिन मैं उसे सही से सुन नहीं पाया।
न्यूजीलैंड के लिए खेलना हमेशा ही खास बात रही है। यह मेरी जिंदगी का बहुत ही महत्वपूर्ण समय है। सब हासिल करके बहुत ही सम्मानित महसूस हो रहा है। सॉरी कि मैं मैंने सबको निराश किया और 100 टेस्ट छक्के नहीं मार पाया।’
तीसरे दिन का खेल रहा मेजबान के नाम
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 347 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड 143 रन पर ऑलआउट हो गया। जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 453 रन बनाए। मेजबान की ओर से अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने 156 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की दूसरी पारी में जैकब बेथेल 9* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि जो रूट ने अपना खाता नहीं खोला है। खेल का चौथा दिन दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।