BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला, केन विलियम्सन की हुई वापसी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

#image_title

NZ vs BAN (Photo Source: X/Twitter)

NZ vs BAN: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन अनफिट रहने के चलते पहले दो मैचों का हिस्सा नहीं बने थे। बांग्लादेश के खिलाफ केन विलियम्सन शानदार वापसी करने के लिए तैयार है।

NZ vs BAN: यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

न्यूजीलैंड:

डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम  (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्गुय्सन, ट्रेंट बोल्ट

बांग्लादेश:

लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हर्दोय, महमूदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

पिछले मैच में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन..?

न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पिछले मैच में टीम ने 99 रनों से जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 327 रन बोर्ड पर लगाए थे। नीदरलैंड्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 46.3 ओवरों में 223 रनों पर ऑलआउट हो गई। मिचेल सैंटनर ने 10 ओवर में 59 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया था। वहीं मैट हेनरी के नाम 3 विकेट शामिल रहे थे।

बांग्लादेश को पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 137 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 364 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश 48.2 ओवरों में 227 रनों पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने (51 रन) और लिटन दास ने (76 रन) की सर्वाधिक पारी खेली थी।

NZ vs BAN हेड टू हेड रिकॉर्ड:

मैच- 41

न्यूजीलैंड- 30

बांग्लादेश- 10

नो रिजल्ट- 1

जानें कैसा रहेगा चेपॉक की पिच का हाल-

एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक के पिच की सतह काफी ज्यादा धीमी है। जिसके चलते यहां स्पिनरों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। इस पिच पर बल्लेबाजों को भी अच्छी मदद मिलते हुए नजर आएगी। इस पिच पर टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 237 रन है।

Exit mobile version