Pakistan Women’s Team (Pic: Getty Images)
पाकिस्तान की महिला टीम ने मंगलवार, 5 दिसंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पहली T20I सीरीज जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया है। अक्टूबर 2018 में बांग्लादेश पर जीत के बाद यह घर से बाहर उनकी पहली टी20I सीरीज जीत भी है।
पाकिस्तान ने 3 दिसंबर को डुनेडिन में तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया। 20 ओवर के प्रारूप में व्हाइट फर्न्स पर यह उनकी पहली जीत थी। मंगलवार को, उन्होंने उसी मैदान पर 10 रन की जीत के साथ सीरीज जीतकर फिर से इतिहास रचा।
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों को खुशी से झूमते हुए यादगार जीत का जश्न मनाते देखा जा सकता है।
Congratulations to Pakistan Women on winning the T20I series in New Zealand 🇵🇰♥️
Amazing scenes, this is what it means to them 🔥🔥 #NZWvPAKW pic.twitter.com/CvbHN4NsVq— Farid Khan (@_FaridKhan) December 5, 2023
NZ v PAK: दूसरे टी-20 मैच का हाल
दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने अपने 20 ओवरों में बोर्ड पर 137/6 रन बनाए। मुनीबा अली ने 28 में से 35 रन बनाकर शीर्ष स्कोर बनाया, जबकि आलिया रियाज़ ने 22 में से 32 * और बिस्माह मारूफ ने 26 में से 21 रन का योगदान दिया। मेजबान टीम के लिए, फ्रान जोनास और मौली पेनफोल्ड ने दो-दो विकेट लिए।
पाकिस्तान की तरफ से इसके बाद मुनीबा अली ने टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन वह भी 35 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं, आलिया रियास ने 32 रन की पारी खेली। इस तरह पाकिस्तान की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए।
इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। कीवी टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। मैडी ग्नीन ने 18 रन और जोर्जिया के बल्ले से 28 रन निकले। हन्ना रो ने 33 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से फतिमा ने 3 विकेट झटके, जबकि सदिया इकबाल ने 2 विकेट चटकाए।