BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Nitish Kumar Reddy ने खेला ऐसा कमाल का शॉट, फैन्स को आ गई सचिन तेंदुलकर की याद

Nitish Kumar Reddy (Image Credit- Instagram)

इस समय क्रिकेट जगत में Nitish Kumar Reddy का नाम टॉप पर नजर आ रहा है, MCG में रेड्डी का शतक देख हर कोई उनका मुरीद हो गया है। अपनी पारी के दौरान रेड्डी ने एक ऐसा कमाल का शॉट खेला था, जिसे देख फैन्स का मुंह खुला का खुला रह गया और अब रेड्डी के उस शॉट को फैन्स बार-बार देख रहे हैं।

रन मशीन है Nitish Kumar Reddy टीम इंडिया के लिए

BGT में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 4 टेस्ट मैच हुए हैं, इस दौरान Nitish Kumar Reddy भारतीय टीम की तरफ से इस सीरीज में सबसे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जहां रेड्डी ने अभी तक खेले गए 4 टेस्ट मैचों में 280 रन बना लिए हैं और हर टेस्ट मैच में उन्होंने टीम इंडिया की लाज बचाई है अपने बल्ले से।

Nitish Kumar Reddy का शॉट आपको दीवाना बना देगा

*Melbourne में Nitish Kumar Reddy 105 रन बनाकर तीसरे दिन लौटे नाबाद।
*अपनी बल्लेबाजी के दौरान रेड्डी ने खेला था 22 गज पर एक काफी कमाल का शॉट।
*इस दौरान नीतीश रेड्डी ने खेली थी एक शानदार Straight Drive, हो गए थे सब हैरान।
*साथ ही रेड्डी का ये शॉट देख फैन्स को याद आ गई सचिन तेंदुलकर की Straight Drive।

क्या प्यारा शॉट खेला है Nitish Kumar Reddy ने

Shot of the day! 🤌#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 3 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/xkqiT2X2PV

— Star Sports (@StarSportsIndia) December 28, 2024

टेस्ट मैच के तीसरे दिन बना एक और नया रिकॉर्ड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cricket Australia (@cricketaustralia)

वाशिंगटन सुंदर का बड़ा बयान सामने आया है

एक तरफ रेड्डी ने शतक लगाया था, तो दूसरी तरफ वाशिंगटन सुंदर ने अर्धशतक अपने नाम किया था। ऐसे में सुंदर का तीसरे दिन के खेल के बाद बयान सामने आया, जहां सुंदर ने मीडिया के सामने ये बयान दिया है। वाशिंगटन सुंदर ने  कहा कि- रोहित भाई (शर्मा) और गौती भाई (गौतम गंभीर) हमें हर हाल में लड़ने के लिए कहते रहते हैं। भारत के लिए MCG जैसे मैदान में हम सब कुछ करेंगे,  वो मुझे बताते रहे कि उन्हें मुझ पर और इस फॉर्मेट में मेरी क्षमता पर भरोसा है। आगे उन्होंने कहा कि अगर मैं और रन बनाता और आउट नहीं होता तो बेहतर होता, लेकिन हम अच्छी स्थिति में हैं।

Exit mobile version