BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

New Zealand टीम के ड्रेसिंग रूम में था गजब का नजारा, जीत के बाद खिलाड़ियों ने काटा बवाल

New Zealand टीम के ड्रेसिंग रूम में था गजब का नजारा जीत के बाद खिलाड़ियों ने काटा बवाल

New Zealand टीम के ड्रेसिंग रूम में था गजब का नजारा जीत के बाद खिलाड़ियों ने काटा बवाल

New Zealand (Image Credit-Instagram)

New Zealand टीम ने भारत दौरे का आगाज जीत के साथ किया है, जहां कीवी टीम ने भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से मात दी। वहीं ये जीत न्यूजीलैंड टीम के लिए कई मायनों में खास थी, तो इस जीत के बाद कीवी टीम के ड्रेसिंग रूम का नजारा देखने लायक था और उसका वीडियो सामने आया है जो फैन्स के बीच काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

बेहद खास है New Zealand टीम के लिए जीत

टीम इंडिया के खिलाफ New Zealand ने जो जीत हासिल की है पहले टेस्ट मैच में, वो कीवी टीम के लिए काफी ज्यादा खास जीत है। जहां न्यूजीलैंड टीम ने करीब 36 साल बाद भारत की धरती पर टेस्ट मैच जीता है, इससे पहले आखिरी बार कीवी टीम ने भारत में साल 1988 में टेस्ट मुकाबला जीता था। दूसरी ओर देखना अहम होगा कि दूसरे टेस्ट मैच में कौन बाजी मारता है।

New Zealand के खिलाड़ियों में अलग ही उत्साह था

*New Zealand टीम के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है।
*इस वीडियो में कीवी टीम के ड्रेसिंग रूम का नजारा दिखाया गया है जीत के बाद का।
*जहां जीत के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों में  दिखा अलग ही जोश, सभी ने मनाया जश्न।
*साथ ही इस जीत के बाद खिलाड़ी और Support Staff  एक-दूसरे से मिले गले।

जीत के बाद कुछ ऐसा नजारा था New Zealand टीम में

View this post on Instagram

A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)

इस बल्लेबाज को दिया गया मैन ऑफ द मैच का खिताब

View this post on Instagram

A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)

दूसरी पारी में चला था टीम इंडिया के खिलाड़ियों का बल्ला

बल्लेबाजी की पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 46 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, वो ही टीम के लिए हार का एक बड़ा कारण बना। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया, इस दौरान रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली ने अर्धशतक बनाया था। तो पंत अपने शतक से चूक गए थे और वो 99 रनों के स्कोर पर आउट हो गए थे। दूसरी ओर सबसे ज्यादा रन सरफराज खान ने बनाए थे और उन्होंने इस दौरान 150 रनों की पारी खेली थी।

Exit mobile version