Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का क्रेज फैन्स के बीच गजब का है, जो दुनियाभर में देखने को मिल जाता है। वहीं अब New York में भी हिटमैन के दीवाने हैं, जिसका का एक वीडियो सामने आया है। जो ये बताने और दिखाने के लिए काफी है कि हिटमैन को अमेरिका में रहने वाले लोग भी पसंद कर करते हैं और विराट के अलावा रोहित भी Global स्टार हैं।
टीम इंडिया ने अभ्यास मैच में किया कमाल
दूसरी ओर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था, जिसमें भारतीय टीम ने जीत की कहानी लिखी। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182 रन बना डाले, जिसके जवाब में बांग्लादेश टीम सिर्फ 122 रन ही बना पाई और रोहित की सेना ने इस मैच को 60 रन से अपने नाम कर लिया। वहीं मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पिच और सुविधाओं की जमकर तारीफ भी की।
New York में रोहित शर्मा का क्रेज है सुपर से भी ऊपर
*बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत की थी अपने नाम।
*इस दौरान स्टेडियम में दिखा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का सुपर क्रेज।
*जहां बल्लेबाजी के दौरान रोहित के नाम के लगाए जा रहे थे जमकर नारे।
*ये सभी फैन्स विराट के बाद हिटमैन को पास से देखने के लिए हो रहे थे क्रेजी।
रोहित शर्मा के नाम से गूंज उठा था पूरा का पूरा स्टेडियम
‘Rohit, Rohit’ chants at the New York Stadium. 🇮🇳 pic.twitter.com/stm0mOTpqi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 2, 2024
उप-कप्तान भी लौटे अपनी पुरानी लय में
A post shared by ICC (@icc)
संजू ने किया निराश, तो पंत का बोला बल्ला
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन ने बल्लेबाजी में ओपन किया था, इस दौरान संजू ने एक बार फिर से निराश किया और वो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए पंत का सुपर शो देखने को मिला, जहां अपनी बल्लेबाजी में पंत ने 32 गेंदों में 53 रन बनाए और 4 छक्कों के अलावा 4 चौके भी लगाए इस बल्लेबाज ने।