BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Netherlands Squad For T20 World Cup: नीदरलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान, बड़े नाम टीम से बाहर

Netherlands Squad For T20 World Cup: नीदरलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान, बड़े नाम टीम से बाहर

Netherlands Squad For T20 World Cup: नीदरलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान, बड़े नाम टीम से बाहर

Netherlands Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

Netherlands Squad For T20 World Cup: जून में शुरु होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक के बाद एक करके टीमें अपने SQUAD का ऐलान कर रही हैं। इस बीच नीदरलैंड बोर्ड ने भी वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। नीदरलैंड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें एक खिलाड़ी को रिजर्व के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

SQUAD को देखकर सबको बड़ा झटका लगा है क्योंकि इस टीम से दो बड़े नाम गायब हैं। नीदरलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर रोलोफ वैन डर मरवे और कॉलिन एकरमैन का सिलेक्शन नहीं किया गया है।

उनकी जगह 2 युवा खिलाड़ियों को टीम में लाया गया है- एक है लेफ्ट आर्म स्पिनर टिम प्रिंगल और दूसरा ओपनर माइल लेविट। माइल लेविट के बारे में आपको बता दें कि उन्होंने इस साल फरवरी में नेपाल के खिलाफ 62 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली थी। जिसके वजह से उन्हें बड़े मंच के लिए मौका दिया गया है। टीम की कप्तानी एक बार फिर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथ में सौंपी गई है।

नीदरलैंड की टीम ग्रुप डी में शामिल है और उन्हें साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल का सामना करना है।

आइए देखें वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड की टीम

नीदरलैंड टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), आर्यन दत्त, बास डी लीडे, डेनियल डोरम, फ्रेड क्लासेन, काइल क्लेन (रिजर्व), लोगान वैन बीक, मैक्स ओ’डोड, माइकल लेविट, पॉल वैन मीकेरेन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, टिम प्रिंगल , विक्रम सिंह और वेस्ले बर्रेसी।

देखें टी20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांट दिया गया है। सभी ग्रुपों से टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर-8 के लिए चार-चार के दो ग्रुप में टीमों को रखा गया है। इस ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसके बाद दोनों सेमीफाइनल के विनर्स 29 जून को फाइनल में भिड़ेंगे।

ग्रुप A ग्रुप B ग्रुप  ग्रुप 
भारत इंग्लैंड न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका
पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज श्रीलंका
आयरलैंड नामिबिया अफगानिस्तान बांग्लादेश
कैनेडा स्कॉटलैंड युगांडा नीदरलैंड्स
यूएसए ओमान पापुआ न्यू गिनी नेपाल
Exit mobile version