Natasa And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
Natasa Stankovic और Hardik की शादी टूट चुकी है, लेकिन उसके बाद भी ये दोनों लगातार अलग-अलग चीजों को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया के जरिए नताशा अब तेजी से सुर्खियां बटोर रही है, जिसका कारण जब आपको पता चलेगा तो आप भी काफी ज्यादा हैरान हो जाएंगे।
भारत छोड़ दिया है Natasa Stankovic ने
जी हां, हार्दिक पांड्या से अलग ही होते ही Natasa Stankovic ने भारत छोड़ दिया था, जहां वो अपने बेटे को लेकर फिर से Serbia चली गई थी। जिसके बाद वो बेटे Agastya के साथ रोज नई-नई जगह घूमने जाती है, जिसकी जानकारी वो इंस्टा स्टोरी के जरिए देती है। बीच में नताशा ने बेटे के साथ एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसे हार्दिक ने लाइक भी किया था और साथ ही उस पोस्ट पर इस खिलाड़ी ने कमेंट किया था जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ था।
Natasa ने खुद बता दिया हार्दिक से अलग होने का कारण!
*Natasa इन दिनों लगातार कुछ खास रील्स को कर रही हैं इंस्टा पर लाइक।
*चीटिंग, टॉक्सिसिटी और इमोशनल शोषण से जुड़ी रील्स लाइक कर रही हैं नताशा।
*नताशा इशारा कर रही हैं कि हार्दिक से उनको इस रिश्ते में बड़ा धोखा मिला है।
*पहले नताशा ने इंस्टा स्टोरी पर भगवान और मजबूत रहने से जुड़े पोस्ट शेयर किए थे।
बेटे के साथ नताशा की स्पेशल रील वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by @natasastankovic__
Jasmin Walia से जुड़ रहा है हार्दिक पांड्या का नाम
दूसरी ओर नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक पांड्या नाम Jasmin Walia से जुड़ रहा है, जैस्मीन वालिया एक ब्रिटिश गायिका और टीवी सेलिब्रिटी हैं। दरअसल, ग्रीस में एक ही जगह से हार्दिक और जैस्मीन ने अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसके बाद कहा गया है कि ये साथ में छुट्टियां मना रहे हैं। साथ ही अब जैस्मीन के सोशल मीडिया पर कमेंट कर फैन्स इस रिश्ते के बारे में कुछ तीखे सवाल पूछ रहे हैं, दूसरी ओर फैन्स ने शुरूआत में रिश्ता खत्म होने के बाद नताशा को काफी Troll किया था।