BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Naseem Shah के लिए इमोशनल हुआ साथी खिलाड़ी, कर डाला काफी अजीब पोस्ट शेयर

#image_title

Naseem Shah And Mohammad Haris (Image Credit- Instagram)

वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया है, जहां चोट के कारण तेज गेंदबाज Naseem Shah इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जो पाकिस्तान टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है, वहीं फैन्स के साथ-साथ शाह के साथी खिलाड़ी भी काफी निराश हैं और इस बीच एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।

साल 2022 काफी शानदार था पाकिस्तान टीम के लिए

भले ही Naseem Shah वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, लेकिन दूसरी ओर पाकिस्तान टीम कई महीनों से शानदार लय में चल रही है। जहां टीम ने साल 2022 में काफी दमदार प्रदर्शन किया था, पाक टीम ने साल 2022 का एशिया फाइनल खेला था और साल 2022 में ही टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेला था। लेकिन दोनों ही टूर्नामेंट ये टीम हार गई थी।

Naseem Shah के लिए मर-मिटने की बात कर रहे हैं साथी खिलाड़ी

*Mohammad Haris ने किया है नसीम शाह के लिए खास ट्वीट।
*इस ट्वीट में Haris ने नसीम को खुद का कंधा देने की लिखी बात ।
*वहीं इस ट्वीट का खुद Naseem Shah ने भी दिया है शानदार जवाब ।
*शाह ने हैरिस को वर्ल्ड कप के लिए बोला है बेस्ट ऑफ लक।

Mohammad Haris ने ये ट्वीट किया था Naseem Shah के लिए

Thank You meri jan, good luck for the World Cup. https://t.co/jHSzkhfwxn

— Naseem Shah (@iNaseemShah) September 22, 2023

वर्ल्ड कप 2023 के लिए कुछ ऐसी होगी पाकिस्तान टीम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

पाक टीम में विवाद की आई थी खबरें

इस साल पाकिस्तान टीम एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी, जहां टीम को सुपर-4 में भारत के बाद लंका के हाथों करारी हार मिली थी। इसी हार के बाद टीम के ड्रेसिंग रूम से विवाद की खबर आई थी, बताया गया था कि कप्तान बाबर और शाहीन के बीच में काफी बहस हुई थी। लेकिन बाद में दोनों एक-दूसरे को परिवार बताया था और साथ वाली तस्वीर शेयर की थी। अब देखना अहम होगा कि बिना नसीम के पाकिस्तान का PACE अटैक कैसा और कितना दमदार प्रदर्शन करता है।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Exit mobile version