BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Musheer Khan ने कर दिया ऐसा काम, मैच खत्म होने के बाद भी सुर्खियों में छाया हुआ है उनका नाम

Musheer Khan ने कर दिया ऐसा काम मैच खत्म होने के बाद भी सुर्खियों में छाया हुआ है उनका नाम

Musheer Khan ने कर दिया ऐसा काम मैच खत्म होने के बाद भी सुर्खियों में छाया हुआ है उनका नाम

Musheer Khan (Image Credit- Instagram)

Duleep Trophy के पहले ही मैच से Musheer Khan ने सुर्खियां बटोरना शुरू कर दी है, जहां इस खिलाड़ी ने इंडिया B से खेलते हुए इंडिया A के खिलाफ अपने बल्ले का गजब पराक्रम दिखाया। वहीं सरफराज खान और उनके भाई मुशीर को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके पिता जी नौशाद खा का बहुत बड़ा हाथ है। ऐसे में मैच खत्म होने के बाद मुशीर की पिता जी के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है।

दोनों पारियों में कैसा रहा Musheer Khan का प्रदर्शन?

Duleep Trophy के पहले ही मैच में इंडिया B टीम ने शानदार प्रदर्शन कर इंडिया A टीम को मात दी, इस दौरान इंडिया B की जीत में Musheer Khan का बहुत बड़ा हाथ है। पहली पारी में युवा खिलाड़ी मुशीर खान ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए थे और इस दौरान 373 गेंदों का सामना किया था 22 गज पर। लेकिन दूसरी पारी में इस खिलाड़ी को निराशा हाथ लगी और मुशीर शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन वो टीम का काम पहली पारी में ही आसान कर गए थे।

Musheer Khan के पिता जी को हमेशा याद रहेगा ये पल

*Duleep Trophy का मैच जीतने के बाद Musheer Khan ने शेयर की तस्वीर।
*जहां इस तस्वीर में मुशीर नजर आए अपने पिता जी नौशाद खान के साथ में।
*साथ ही इस तस्वीर में दोनों के हाथों में बड़ा वाला मैन ऑफ द मैच का कार्ड भी था।
*कैप्शन में लिखा है- Player of the Match in Duleep Trophy on Debut।

मैच के बाद वायरल हुई Musheer Khan की ये वाली तस्वीर

View this post on Instagram

A post shared by Naushad Khan (@musheerkhan.97)

एक नजर इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी पर भी डाल लेते हैं

सरफराज खान का प्रदर्शन कैसा रहा?

टीम इंडिया से डेब्यू कर चुके सरफराज खान भी अपने भाई मुशीर खान के साथ इंडिया B टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन 22 गज पर अपने भाई की तरह नहीं रहा। सरफराज खान ने पहली पारी में इंडिया B से खेलते हुए सिर्फ 9 रन ही बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में इस खिलाड़ी का बल्ला थोड़ा बहुत चला था और सरफराज ने 36 गेंदों पर 46 रन बनाए थे।

Exit mobile version