BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Musheer Khan की पारी के फैन हुए SKY, इंस्टा स्टोरी पर बल्लेबाज के लिए लिखी गजब की बात

Musheer Khan की पारी के फैन हुए SKY, इंस्टा स्टोरी पर बल्लेबाज के लिए लिखी गजब की बात

Musheer Khan की पारी के फैन हुए SKY इंस्टा स्टोरी पर बल्लेबाज के लिए लिखी गजब की बात

Musheer Khan And SuryaKumar Yadav (Image Credit- Instagram)

Duleep Trophy के पहले दिन कई स्टार खिलाड़ी फ्लॉप रहे, लेकिन युवा बल्लेबाज Musheer Khan ने 22 गज पर अपने बल्ले से तूफान ला दिया। जहां इस खिलाड़ी ने Duleep Trophy के आगाज के साथ शतक ठोक दिया, ऐसे में हर कोई मुशीर का मुरीद हो गया है और टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी इस खिलाड़ी के लिए स्पेशल इंस्टा स्टोरी लगाई थी।

नाबाद लौटे थे Musheer Khan पहले दिन

Musheer Khan इस समय India B की तरफ से Duleep Trophy खेल रहे हैं, वहीं उन्होंने India A के खिलाफ शतक ठोका है।  दूसरी ओर पहले दिन का खेल खत्म होने तक ये बल्लेबाज नाबाद रहा था, जहां मुशीर ने 105 रन बनाए थे। वहीं बल्लेबाजी में दूसरे छोर से नवदीप सैनी ने उनका पूरा साथ दिया था, तो मुशीर का शतक होने के बाद उनके भाई सरफराज खान का रिएक्शन देखने लायक था औऱ वो खुशी से उछल पड़े थे। बांग्लादेश सीरीज से पहले आया मुशीर का शतक उनकी टीम इंडिया में भी जगह बना सकता है, ऐसे में देखना होगा आगे उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

Musheer Khan का शतक देख SKY का दिल हुआ गार्डन-गार्डन

*Musheer Khan के शतक को लेकर सूर्यकुमार यादव ने इंस्टा स्टोरी की शेयर।
*इंस्टा स्टोरी में था मुशीर के जश्न का वीडियो, साथ ही SKY ने लिखा खास संदेश।
*SKY ने लिखा- क्या शानदार पारी खेली है लड़के, बड़े भाई सरफराज खुश है।
*साथ ही उन्होंने धोनी की फिल्म का ड्यूटी और प्रैक्टिस वाला डायलॉग भी लिखा।

कुछ समय पहले सूर्यकुमार के साथ थे Musheer Khan

View this post on Instagram

A post shared by SARFARAZ KHAN (@sarfarazkhan97)

कई बड़े नाम रहे इस दौरान फ्लॉप

एक तरफ मुशीर खान और अक्षर पटेल का Duleep Trophy के पहले दिन बल्ला चला था, तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के कुछ बड़े नाम इस दौरान बल्लेबाजी में सुपर फ्लॉप रहे। जहां युवा खिलाड़ी यशस्वी से लेकर पंत और स्टाइलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के अलावा सरफराज खान रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए, ऐसे में ये खिलाड़ी काफी कम स्कोर बनाकर पवेलियन लौट गए।

Exit mobile version