Tilak And Tim David (Image Credit- Instagram)
काफी दिनों से IPL की Mumbai Indians टीम खबरों में बनी हुई थी, जिसका कारण था इस टीम में फिर से हार्दिक का आना। वहीं ये टीम अपने आप को एक परिवार बताती है, जिसका नजारा कई बार देखने को मिलता है। इसी कड़ी में MI टीम के खिलाड़ियों की दोस्ती इंडिया-ऑस्ट्र्रेलिया टी20 सीरीज के बाद भी देखने को मिली है, जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
हर खिलाड़ी Mumbai Indians से खेलना चाहता है
Mumbai Indians टीम IPL की सबसे सफल टीमों में से एक हैं, जहां इस टीम ने 5 बार खिताब अपने नाम किया है। हर सीजन में ये टीम स्टार खिलाड़ियों से लबरेज रहती है, साथ ही ये टीम खिलाड़ियों पर पानी की तरह पैसा बहाती है। दूसरी ओर भारत का जो खिलाड़ी IPL में खेलने का सपना देखता है वो इस टीम के लिए एक बार जरूर खेलना चाहता है। वहीं MI टीम ने भविष्य का सोचकर हार्दिक पांड्या को फिर से भारी रकम देकर टीम में शामिल किया है, रोहित शर्मा के बाद MI टीम के अगले कप्तान हार्दिक पांड्या ही होंगे।
Mumbai Indians के खिलाड़ियों की दोस्ती तो देखो
*टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में 4-1 से हराया है।
*वहीं सीरीज के बाद तिलक वर्मा ने एक तस्वीर की है इंस्टा पर शेयर।
*तस्वीर में तिलक के पास है टिम डेविड की जर्सी, तो डेविड के पास है तिलक की जर्सी।
*IPL में ये दोनों ही खिलाड़ी Mumbai Indians में साथ खेलते हैं।
जब Mumbai Indians के खिलाड़ियों ने बदली अपनी जर्सी
View this post on Instagram
A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)
IPL ऑक्शन से पहले इस टीम ने लिए कुछ बड़े फैसले
मुंबई इंडियंस के रिटेन खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, कैम ग्रीन, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड।
मुंबई इंडियंस के रिलीज खिलाड़ी
अरशद खान, रमनदीप सिंह, रितिक शौकीन, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स, डुआन यान्सन।