(Image Credit- Instagram)
जब भी IPL की सबसे सफलों टीमों की बात होती है, तो Mumbai Indians टीम का नाम सबसे टॉप आता है। भले ही इस साल टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा, लेकिन टीम कई सालों से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस बीच टीम ओनर क्रिकेट के अलावा बाकी खेलों को भी बढ़ावा देर रहे हैं और इसका एक नजारा हाल ही में देखने को मिला है।
क्या Mumbai Indians टीम में होंगे बड़े बदलाव?
IPL 2025 को देखते हुए Mumbai Indians टीम में बड़े बदलाव हो सकते है, रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लॉप कप्तानी के चलते टीम हार्दिक पांड्या को रिलीज कर सकती है और टीम ईशान का भी साथ छोड़ने की तैयारी में है। ऐसे में अब टीम रोहित के साथ-साथ बुमराह और तिलक के अलावा सूर्यकुमार यादव को रिटेन कर सकती है।
Mumbai Indians टीम का ये पोस्ट फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है
*Mumbai Indians के सोशल मीडिया पर Neeraj Chopra की खास तस्वीर हुई पोस्ट।
*Paris के India House में Nita Ambani ने किया Neeraj का तिलक लगाकर स्वागत ।
*मेडल जीतने वाले बाकी खिलाड़ी भी थे वहां मौजूद, फैन्स को MI टीम का पोस्ट आया पसंद।
*MI टीम के मालिक क्रिकेट के अलावा और खेलों को भी हमेशा से बढ़ावा देते हुए आए हैं।
एक नजर Mumbai Indians टीम के इस पोस्ट पर
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
ये तस्वीर भी आपको आएगी काफी ज्यादा पसंद
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
हार्दिक के अलावा कई और कप्तान की हो सकती है छुट्टी
जी हां, IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या के अलावा कई और टीमों के कप्तानी की छुट्टी हो सकती है, जिसमें 3 प्रमुख भारतीय कप्तान है। पहला नाम शिखर धवन का सामना आ रहा है, जो पंजाब टीम को अपनी कप्तानी में खिताब नहीं जीता सके हैं और ऐसे में टीम को उनको रिलीज कर सकती है। दूसरा नाम रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल का आ रहा है, जहां LSG टीम भी उनको रिलीज करने का मन बना रही है। वहीं आखिरी नाम शुभमन गिल का है, जो बतौर कप्तान IPL में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं।