SuryaKumar Yadav (Image Credit- Instagram)
सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से क्रिकेट खेलने के लिए बेकरार है, लेकिन चोट के कारण वो मैदान पर वापसी नहीं कर पा रहे हैं। दूसरी ओर Mumbai Indians टीम मैदान पर IPL 2024 की तैयारी शुरू कर चुकी है, ऐसे में SKY ये सब कुछ देखकर काफी उतावले हो रहे हैं और वापसी के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर चुके हैं अब।
सूर्यकुमार यादव शुरूआत के मैचों से हो सकते हैं बाहर
कुछ समय पहले ही सूर्यकुमार यादव जर्मनी गए थे, जहां उन्होंने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी। जिसके चलते वो क्रिकेट से दूर रहे हैं, वहीं अब वापसी के लिए अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। ऐसे में SKY को लेकर कुछ रिपोर्ट्स आई थी, जिसके मुताबिक ये बल्लेबाज IPL के कुछ शुरूआती मैचों को मिस कर सकता है फिटनेस के चलते और इन मैचों की संख्या 2 हो सकती है।
सूर्यकुमार यादव को कैसे भी Mumbai Indians के साथ जुड़ना है जल्द से जल्द
*Mumbai Indians के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने नई रील वीडियो की है शेयर।
*जहां इस नई रील वीडियो में SKY फिटनेस पर काम करते हुए नजर आ रहे हैं NCA में।
*टी20 का ये धाकड़ बल्लेबाज जल्द ही फिट होकर IPL टीम के साथ में जुड़ना चाहता है।
*कुछ दिनों पहले SKY नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास भी करते हुए आ रहे थे नजर।
एक नजर सूर्यकुमार यादव की नई रील वीडियो पर
View this post on Instagram
A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)
ईशान और रोहित नजर आए साथ में
दूसरी ओर MI टीम के सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जहां इस वीडियो में ईशान किशन, रोहित, बुमराह और हार्दिक नजर आ रहे थे। ये वीडियो एक शूट से जुड़ा था, जिसमें काफी समय बाद ईशान के साथ में रोहित शर्मा नजर आए। लेकिन इस दौरान हार्दिक और हिटमैन एक फ्रेम में नजर नहीं आए, फिलहाल MI टीम का अभ्यास सत्र जारी है और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अभी तक इस अभ्यास सत्र में नहीं जुड़े हैं।
इस वीडियो में दिखे MI टीम के प्रमुख खिलाड़ी
View this post on Instagram
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)