MS Dhoni (Image Credit- Instagram)
MS Dhoni सबसे बड़े Dog Lover हैं, जिसका नजारा मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है। इसी कड़ी में धोनी का एक नया वीडियो सामने आया है, जो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गया था। इस वीडियो में भी माही अपने डॉग के साथ समय बिता रहे हैं और फैन्स को माही का ये अंदाज काफी ज्यादा पसंद आया है।
घर में भी MS Dhoni के पास हैं काफी सारे Dogs
जी हां, MS Dhoni को कार और Bikes के अलावा Dogs से भी काफी ज्यादा प्यार है, जहां माही ने अपने फार्म हाउस में कई सारे Dogs पाल रखे हैं। ऐसे में समय-समय पर माही उनके साथ समय बिताते रहते हैं, जिसके वीडियो साक्षी इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। वैसे धोनी ने साल 2023 में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो डॉग्स के साथ में अपना जन्मदिन मनाते हुए नजर आ रहे थे और उनको केक खिला रहे थे। ऐसे में उस वीडिया पर 13 मिलियन से ज्यादा लाइक्स हैं और लाखों कमेंट्स हैं।
कितना प्यारा वीडियो सामने आया है MS Dhoni का
*Dhoni की बेटी ZIVA के इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है।
*जहां इस वीडियो में धोनी अपने एक Dog के साथ में नजर आ रहे हैं।
*इस दौरान माही डॉग के बालों को संवारते हुए दिख रहे हैं जमीन पर बैठकर ।
*साथ ही धोनी के साथ बैठी थी उनकी बेटी Ziva, सुपर वायरल हुआ वीडियो।
MS Dhoni का ये वीडियो आप बार-बार देखना पसंद करेंगे
A post shared by ZIVA SINGH DHONI (@ziva_singh_dhoni)
माही की ये तस्वीर भी हुई थी हद से ज्यादा वायरल
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
जल्द ही IPL 2025 की तैयारी शुरू करेंगे धोनी
दूसरी ओर इस बार CSK टीम ने धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया है, जो नियम के तहत करना पड़ा। ऐसे में अब माही IPL 2025 की तैयारियां शुरू करेंगे, फिटनेस तो उनकी अभी भी कमाल की है। लेकिन नेट्स में वो जल्द ही अभ्यास करते हुए नजर आ सकते हैं, साथ ही देखना होगा कि क्या वो इस सीजन विकेट कीपिंग करते हैं या नहीं। वैसे धोनी ने IPL 2024 का पूरा सीजन चोट में खेला था, ऐसे में वो बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ चौके और छक्कों में डील कर रहे थे।