Rahmanullah Gurbaz. (Image Source: Instagram)
अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेलबाज रहमानुल्लाह गुरबाज एमएस धोनी के बहुत बड़े फैन है, और भारतीय दिग्गज ने अपने इस फैन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की एक जर्सी भेंट स्वरूप पड़ोसी देश भेजी है।
आपको बता दें, गुरबाज हालिया इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, और इस दौरान उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान और महान विकेटकीपर-बल्लेबाज से मिलने का मौका मिला था। सिर्फ इतना ही नहीं, अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर ने आईपीएल 2023 के एक मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के प्रभासिमरन को आउट करने के लिए हवा में खड़े-खड़े विकेट लेकर धोनी के प्रसिद्ध कैच की याद दिलाई थी।
गुरबाज को MS Dhoni से मिला खास गिफ्ट
इस बीच, रहमानुल्लाह गुरबाज ने 20 जून को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जहां वह सात नंबर की CSK की जर्सी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। 7 नंबर की धोनी की जर्सी पर पूर्व भारतीय कप्तान का ऑटोग्राफ भी साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
यहां पढ़िए: जानिए एक क्लिक में MS Dhoni का यह वीडियो क्यों हो रहा है वायरल
गुरबाज ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा: “धन्यवाद धोनी सर भारत से उपहार भेजने के लिए ❤️😍।” इसके अलावा अफगान स्टार ने इंस्टा स्टोरी पर एक बड़े हार्ट में “सम्मान” लिखकर अपना आभार जताया है।
यहां देखिए गुरबाज की इंस्टा पोस्ट –
A post shared by Rahmanullah Gurbaz (@rahmanullah.gurbaz)
बांग्लादेश दौरे पर एक्शन में नजर आएंगे रहमानुल्लाह गुरबाज
आपको बता दें, रहमानुल्लाह गुरबाज 5 जुलाई से चटोग्राम में शुरू हो रही तीन मैचों की ODI सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे। अफगानिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ सभी तीन ODI मैच चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में 5, 8 और 11 जुलाई को खेलेगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच सिलहट में 14 और 16 जुलाई को दो T20I मैच खेले जाएंगे।
गुरबाज ने इस साल ही आईपीएल डेब्यू किया और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए 11 मैचों में 227 रन बनाए। 21-वर्षीय क्रिकेट ने अफगानिस्तान के लिए अब तक 18 ODI और 41 T20I मैच खेले हैं, जहां उन्होंने क्रमशः 606 और 1019 रन बनाए।