MS Dhoni (Photo Source: X/Twitter)
पूर्व भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जल्द ही आईपीएल 2024 में फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। लेकिन इस वक्त धोनी को कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। धोनी ने अर्का स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेज के मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी।
रांची के एक अदालत में दायर यह मामला 2017 में धोनी (MS Dhoni) और दिवाकर के बीच एक समझौते को लेकर हैं, जहां उनका प्लान ग्लोबल क्रिकेट अकैडमी बनाने का था। अब मिहिर दिवाकर ने एक स्टेटमेंट जारी कर इन सब आरोपों से इनकार किया है।
मुझ पर धोनी का कोई पैसा बकाया नहीं है- मिहिर दिवाकर
मिहिर दिवाकर ने धोनी (MS Dhoni) पर पलटवार करते हुए कहा कि धोनी के चलते उन्हें फाइनेंशियल नुकसान हुआ और स्पोर्ट्स कम्यूनिटी में भी उनका रेपुटेशन खराब हुआ। मिहिर दिवाकर ने सोशल मीडिया पर एक ट्विट करते हुए लंबा स्टेटमेंट जारी किया है।
जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘अत्यंत पीडा और घबराहट के साथ मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे द्वारा महेंद्र सिंह धोनी को धोखा देने के बारे में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में फैलाई गई कहानी पूरी तरह से गलत है। यह मुझे बदनाम करने, समाज और विशेषकर खेल जगत में मेरी प्रतिष्ठा को खराब करने और मुझे फाइनेंशियली नुकसान पहुंचाने के एकमात्र उद्देश्य से किया गया है।’
मिहिर दिवाकर ने अंत में लिखा है, ‘मैं आपकी जानकारी में यह भी लाना चाहूंगा कि मुझ पर धोनी का कोई पैसा बकाया नहीं है बल्कि उन्हें मुझे कुछ राशि का भुगतान करना होगा जो उन्होंने सीधे अकैडमी से लिए हैं।’
यह भी पढ़े- Viral Video: MS Dhoni की इस वीडियो ने पूरे इंटरनेट को हिला कर रख दिया है, फैंस बोले यकीन नहीं होता…
यहां देखें मिहिर दिवाकर का वो ट्विट-
To
The Electronic and Print Media,
REAL FACE OF MS DHONI EXPOSED!
With utmost pain and consternation I wish to clarify that the story implanted and run on electronic and print media about cheating #msd is utterly baseless and is done to defame me to destroy my social…
— Mihir Diwakar (@mihir_diwakar) January 5, 2024
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने दावा किया था कि अर्का स्पोर्ट्स द्वारा धोखाधड़ी और गैर अनुपालन के कारण उन्हें 15 करोड़ रूपए से अधिक का नुकसान हुआ है। आपको बता दें इसके अलावा धोनी की एक क्लोज फ्रेंड सिमंत लोहानी ने अर्का स्पोर्ट्स के सीईओ मिहिर दिवाकर के खिलाफ धमकी और verbal abuse का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की थी।